Friday, March 14, 2025
Uncategorized

रोज़ देखता था कटा हुआ सर,बुलाता था लड़कियां,मोहम्मद आफताब जिहादी ने किए 35 टुकड़े, कर फ्रिज में डाला,रोज के दो टुकड़े ….

आफताब ने हत्या का कारण बताते हुए कहा कि श्रद्धा उसपर शादी का दबाव बना रही थी, जिसके बाद दोनों के बीच बहुत झगड़े होने लगे और उसने श्रद्धा का पहले गला दबाकर उसे मार डाला और फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके एक नए फ्रिज में रख दिए। आफताब रोज इन टुकड़ों को फेंकने अलग-अलग लोकेशन पर जाता था। उसने शरीर के ज्यादातर टुकड़े दिल्ली एनक्लेव (Delhi Enclave) के पास फेंके थे। हालांकि, पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह को लेकर कुछ और तथ्य भी सामने निकलकर आ सकते हैं।

हत्या करने के बाद रोज देखता था चेहरा

बेरहमी से किए गए इस कत्ल के बारे में बताते हुए आफताब ने अपनी सबसे खौफनाक करतूत भी बताई। उसने पुलिस के बताया कि श्रद्धा को जिस कमरे में उसने काटा था, वो वहीं सोता था और फ्रिज में रखे उसके सिर को रोज देखता था। बदबू न आए इसके लिए अगरबत्ती व रूम फ्रेशनर भी रोज डालता था। इस मामले पर साउथ दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने मीडिया को बताया कि दोनों एक ही कॉलसेंटर में काम करते थे, इसी दौरान एक डेटिंग एप के जरिए दोनों करीब आए और फिर पिछले तीन सालों से साथ रहने लगे थे। आफताब पूनावाला ने श्रद्धा मदान वॉकर (Shraddha Madan Walker) का कत्ल 18 मई को किया था और नवंबर में उसे पकड़ लिया गया।

आफताब ने श्रद्धा को मौत के घाट उतारने के लिए उसके शरीर के 35 टुकड़ किए। जिसके बाद उसे राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में ठिकाने लगाते गया, ताकि किसी को भी इस सनसनी खेज मर्डर पर शक ना हो। इतना ही नहीं, जब रूम से बदबू आने लगी तो उसने रूम फ्रेशर का इस्तेमाल किया। जिसके बाद शव के टुकड़े को पानी से अच्छी तरह से धोया और उसे फ्रीज में रख दिया।

‘श्रद्धा ने मैसेज कर कहा था – मुझे बचा लो’: दोस्त ने किया खुलासा, कहा – आफताब से उसका होता था खूब झगड़ा, परिवार से नहीं करती थी बातचीत

दिल्ली में आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर शव के किए 35 टुकड़े

श्रद्धा की दर्दनाक मौत की कहानी सुनकर पूरा देश स्तब्ध है। अब एक नए खुलासे से स्पष्ट हो गया है कि श्रद्धा और उसके प्रेमी के बीच पहले सी ही सब कुछ ठीक नहीं था और दोनों में बहुत झगड़े होते थे। दरअसल, श्रद्धा मौत से कुछ दिन पहले तक अपने जिस दोस्त के संपर्क में थी – उसी ने अब इन बातों का खुलासा किया।

The girl’s friend who raised alarm pic.twitter.com/e6xbfkdIW5

— iMac_too (@iMac_too) November 14, 2022

श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण नाडर ने ‘इंडिया टुडे’ को बताया कि आफताब और श्रद्धा का बहुत झगड़ा होता था। उसने कहा कि एक बार श्रद्धा ने मैसेज कर खुद को बचा लेने की बात कही थी। वो सभी दोस्त रात में उसके पास पहुँचे थे और उसे बचाया था। दरअसल, लक्ष्मण नाडर की वजह से ही श्रद्धा हत्याकांड का पर्दाफाश हो पाया। श्रद्धा अपने परिवार से पूरी तरह से कट गई थी और बातचीत करना बंद कर दिया था। मगर, वह अपने दोस्त नाडर के संपर्क में थी।

लक्ष्मण ने बताया की श्रद्धा को लेकर अगस्त 2022 से ही चिंता बढ़ने लगी थी। दो महीने से ये लोग संपर्क में नहीं थे और श्रद्धा किसी भी मैसेज का रिप्लाई नहीं कर रही थी। लक्ष्मण ने कहा कि उसके बाद उन्हने हमारे कोमन दोस्तों से संपर्क साधा, लेकिन कुछ पता नहीं चला, फिर इन लोगों ने उसके भाई को पूरी बात बताई और पुलिस की सलाह लेने की बात कही।

श्रद्धा की आफताब अमीन पूनावाला से मुंबई में जान-पहचान हुई। फिर एक दिन आफताब ने दिल्ली में श्रद्धा को गला दबाकर मार डाला। उसके शव के 35 टुकड़े किए। 18 दिन तक रात के करीब 2 बजे वह घर से निकल श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स दिल्ली में इधर-उधर फेंकता रहा। श्रद्धा की हत्या के करीब छह महीने बाद यह खुलासा हुआ है। 12 नवंबर 2022 को आफताब की गिरफ्तार हुई।

 

नई दिल्ली। जिस आफताब को श्रद्धा ने पूरे श्रद्धा से प्रेम किया, वो तो दरिंदा निकला। जिस आफताब को श्रद्धा ने अपनी जिंदगी समझा, वो तो उसकी मौत बन गया। जिस आफताब के लिए श्रद्धा ने अपने माता-पिता तक को छोड़ने से गुरेज नहीं किया। आज उसी आफताब ने उसे मौत की नींद सुला दिया। जिस आफताब को श्रद्धा ने देवता की तरह पूजा वो तो दरिंदा निकला। आइए, जरा तफलीस से जानते हैं पूरा माजरा।

shraddha murder case latest updates Delhi Police got 5 days remand of accused Aftab | Shraddha Murder Case: श्रद्धा को मारने वाले आफताब ने इस वेब सीरीज को देखकर बनाया था खूनी

तो दरिंदगी की इस कहानी की शुरुआत होती है आर्थिक राजधानी मुंबई से। जहां श्रद्धा और आफताब की कॉल सेंटर में मुलाकात हुई। पहले तो यह मुलाकात पेशेगत रही। लेकिन धीरे-धीरे इस मुलाकात ने प्यार का रुप धारण कर लिया। दोनों ही एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे। जवानी के जोश में लबरेज दोनों ही एक-दूसरे को अपनी दुनिया समझ बैठे, लेकिन बेचारी श्रद्धा को कहां पता था कि कुछ दिनों बाद उसकी इस बसी बसाई दुनिया उसका खुद का सबसे दुलारा इंसान उसकी दुनिया उजाड़ने जा रहा है। खैर, आहिस्ता-आहिस्ता हुई इन मुलाकातों नें जब प्यार का रंग अख्तियार किया, तो दोनों ने साथ रहने का फैसला किया।

आफताब ने श्रद्धा को मारकर किए शव के 35 टुकड़े: पुलिस ने हल किया छह महीने पुराना मामला

उधर, श्रद्धा के परिजनों को जब इन सबके बारे में पता लगा, तो उन्होंने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन श्रद्धा नहीं मानी और उसने आफताब के साथ रहने की जिद्द बांध ली। इसके बाद श्रद्धा मुंबई छोड़कर दिल्ली आ गई और आफताब के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। इस बीच श्रद्धा के माता-पिता सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धा की खबर लेते रहते थे। लेकिन, इस बीच श्रद्धा का सोशल मीडिया पर कोई भी अपडेट आना बंद हो गया। जिसके बाद श्रद्धा के परिजनों को एहसास हुआ कि दाल में जरूर कुछ काला है। इस बीच श्रद्धा आफताब पर शादी का दबाव बनाने लगीं। लेकिन आफताब शादी करने से इनकार कर रहा था। जिसके बाद दोनों के बीच खटपट भी शुरू हो गई। बात मारपीट तक पहुंच गई। लेकिन यह अकल्पनीय था कि आफताब क्रूरता की सारी हदों को पार करने पर आमादा हो जाएगा।

shraddha murder case aftab met her in call center chops in 35 pieces in live in - कॉल सेंटर में प्यार, परिवार से बगावत और फिर लिव इन में 35 टुकड़े; श्रद्धा

बता दें कि आफताब ने श्रद्धा को मौत के घाट उतारने के लिए उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। जिसके बाद उसे राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में ठिकाने लगाते गया, ताकि किसी को भी इस सनसनी खेज मर्डर पर शक ना हो। इतना ही नहीं, जब रूम से बदबू आने लगी तो उसने रूम फ्रेशर का इस्तेमाल किया। जिसके बाद शव के टुकड़े को पानी से अच्छी तरह से धोया और उसे फ्रीज में रख दिया। इसके अलावा आरोपी फ्रीज में खाने पीने का सामान भी रखता था, ताकि किसी को भी कानों कान खबर ना हो।

श्रद्धा (फाइल फोटो)

इसके बाद 6 माह पूर्व मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस ने आरोपी आफताब को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद उससे मामले को लेकर पूछताछ की गई। जिसमें उसने कई बडे खुलासे किए हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले को लेकर लव जिहाद एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Leave a Reply