Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

सोनिया गांधी जिस घर मे पैदा होने से लेकर जवान हुई,सुखदेव सिंह ने खरीद लिया इटली में

सिख नेता सुखदेव सिंह कंग ने ऑल इंडिया कांग्रेस की प्रधान सोनिया गांधी का पैतृक घर खरीद कर सबको हैरान कर दिया है।

इस संबंध में बातचीत करते सुखदेव सिंह कंग ने कहा कि कांग्रेस प्रधान सोनिया गांधी का इटली स्थित जिस घर में जन्म और पालन पोषण हुआ है, उस घर को आज भी लोग देश-विदेश से बड़ी तादाद में देखने के लिए पहुंचते हैं क्योंकि उनकी बचपन से लेकर जवान होने तक की यादें इस घर के साथ जुड़ी हुई हैं। कंग ने कहा कि सोनिया गांधी का घर ख़रीदना मेरे लिए सौभाग्य वाली बात है और इस घर का सारा समान पहले की तरह ही लोगों के देखने के लिए रहने दिया जाएगा जिसमें कोई तबदीली नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह घर खरीदने के बाद मुझे देश-विदेश से कई प्रसिद्ध हस्तियों की तरफ से लगातार बधाई मिल रही हैं।

 

Leave a Reply