दमोह (मध्य प्रदेश), भाई दूज (Bhai DooJ) के त्यौहार पर मध्य प्रदेश के दमोह से दिल दहला देने वाली ( shocking crime) खबर सामने आई है। जहां एक 23 साल के लड़के को ऐसी भयावह मौत दी कि देखने वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए। दरिंदों ने पहले उसकी दोनों आंखें फोड़ीं, फिर कान काटे। इसके बाद कपड़े उतार कर नग्न हालत में शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया।
दर्दनाक मंजर देख सहम गए लोग
दरअसल, यह दर्दनाक घटना दमोह जिले के फुटेरा और पथरिया फाटक के बीच से सामने आया है। जहां शनिवार दोपहर रेलवे ट्रैक पर अतुल तिवारी नाम के लड़की का शव अर्धनग्न हालत में मिला। लड़के के पास से उसके कपड़े और मोबाइल गायब था। जीआरपी पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्यारा और हत्या की वजह सामने नहीं आई है।
मर्डर से इलाके में मचा हड़कंप
बता दें कि युवक एक रात पहले यानि शुक्रवार को अपने घर से बिना बताए निकला था। परिजनों ने उसकी तलाश आसपास के गांव में तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला। दूसरे दिन शनिवार दोपहर उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच हुआ है।
परिजन कुछ कहने से डर रहे
मामले की जांच कर रहे देहात थाना टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि परिजन इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उन्होंने किसी पर शक नहीं जाताया है। हालांकि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।