Thursday, August 7, 2025
Uncategorized

कांग्रेस को बहुत ही बड़ा झटका: राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी

कांग्रेस पार्टी एक झटके से उबर नहीं पाती कि उसे दूसरा झटका लग जाता है, खबर मिल रही है कि सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोड़ दी है, सुष्मिता देव महिला कांग्रेस की अध्यक्ष थी और असम के सिल्चर से सांसद रह चुकी हैं, सुष्मिता देव ने अब अपने ट्विटर बायो में खुद को कांग्रेस पार्टी की पूर्व सदस्य लिखा है, असम विधानसभा चुनाव के दौरान भी सुष्मिता देव के कांग्रेस छोड़ने की खबर आई थी, लेकिन तब उन्होंने कांग्रेस नहीं छोड़ा था, लेकिन लगता है कि अब कांग्रेस छोड़ दी हैं.

, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उन्होंने पार्टी का व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया और अपने ट्विटर बायो को पूर्व कांग्रेस नेता में बदल दिया।

आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का ट्विटर अकाउंट कांग्रेस ने लॉक कर दिया था, उसमें सुष्मिता देव का अकाउंट भी था, बताया जा रहा है कि असम विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे के वक्त से ही सुष्मिता देव पार्टी से नाराज चल रही थी.

Leave a Reply