Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

अरनब गोस्वामी को भी लपेटा जा चुका है,आत्महत्या मामले में,संबित पात्रा पहला नही,दोनो एंटोनियो माइनो का शोर करते

अरनब गोस्वामी ने एंटोनियो माइनो ज्यादा चिल्लाया,आत्महत्या में लपेटा गया,
अब संबित पात्रा बहुत चिल्लाता है एंटोनियो माइनो
राजीव त्यागी की संदिग्ध मौत जैसा पत्नी ने बताया और कांग्रेस जनों ने प्रचारित किया से जो बातें निकल कर आई हैं
राजीव त्यागी की पहली बहस नही थी,
राजीव त्यागी को इससे ज्यादा उलझते सबने देखा है,
राजीव त्यागी को जबर्दस्ती बहस में नही बैठाया गया था,
राजीव त्यागी की मौत यदि संदिग्ध थी तो अंतिम संस्कार से पहले पोस्टमार्टम क्यों नही करवाया।
राजीव त्यागी के जैसे लक्षण बताए गए थे मृत्यु से पूर्व वह कुछ खिलाये जाने(पोलोनियम) जैसे प्रतीत हो रहे है।
राजीव त्यागी की पत्नी ने शोक संतप्त होने से पहले ही इल्ज़ाम लगाना शुरू कर दिए।
राजीव त्यागी मामले को ऐसे 2 घण्टे में न्यूज़ बना दिया जैसे सारे लोग तैयार बैठे थे।
राजीव त्यागी को बहस की डिबेट की पुरानी आदत थी और जयचंद शब्द बहुत ही छोटा अपमान है राजनीति में,
राजीव त्यागी मामले में पूरी जांच बिना सिर्फ पत्नी की बात को सच मान लेना बचकाना नही होगा,
राजीव त्यागी के अलावा फिर जितने लोगो की पत्नियों ने आरोप लगाए भिन्न भिन्न समय उनकी भी FIR हो,
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की पत्नी ने कहा है कि संबित पात्रा ही उनके पति का हत्यारा है, क्योंकि उनके आख़िरी शब्द थे- इन लोगों ने मुझे मार डाला। इससे पहले पात्रा ने टीवी डिबेट में उन्हें तीन-चार बार जयचंद कहा था और यह भी कहा था कि इन्हें आग लगाने जाना है।
राजीव त्यागी की पत्नी ने उनसे मिलने गए कांग्रेसियों से ये बातें कहीं। साथ ही, त्यागी के आख़िरी पलों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि पात्रा की बात सुन उन्होंने अपने पति के मोबाइल पर मैसेज किया- ये ज़्यादा बोल रहा है, इसे ठोको। बता दें कि 12 अगस्त की शाम आज तक चैनल पर ‘दंगल’ नाम के डिबेट शो में त्यागी पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा खूब बरसे थे। रोहित सरदाना के इस शो में बहस जा मुद्दा बंगलुरु में हुई हिंसा था।
साल 2018 में रिपब्लिक टीवी सहित तीन कंपनियों पर बकाया न चुकाने का आरोप लगाते हुए दो लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. पिछले साल महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की पुलिस ने यह कहते हुए मामले को बंद कर दिया था कि रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी व दो अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं.
मुंबई: दो लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सीआईडी को आदेश दिया कि वह समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी और दो अन्य के खिलाफ दोबारा जांच शुरू करे. इस मामले को रायगढ़ पुलिस ने पिछले साल बंद कर दिया था.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि अन्वय नाइक की बेटी अदन्या नाइक के अनुरोध पर सीआईडी मामले की दोबारा जांच करेगी.
बता दें कि साल 2018 में रायगढ़ जिले के अलीबाग के अपने बंगले में अन्वय नाइक अपनी मां कुमुद नाइक के साथ मृत पाए गए थे. इस संबंध में अर्णब गोस्वामी और दो अन्य पर अन्वय नाइक और उनकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था.
पिछले साल स्थानीय पुलिस ने यह कहते हुए मामले को बंद कर दिया था कि गोस्वामी व दो अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं.
अन्वय मुंबई स्थित आर्किटेक्चरल और इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी कॉनकॉर्ड डिजाइन के प्रबंध निदेशक थे, जबकि उनकी मां कंपनी की बोर्ड निदेशक थीं.
अदन्या ने यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस ने गोस्वामी द्वारा उनके पिता को 83 लाख रुपये नहीं चुकाने की भी जांच नहीं की थी जिसके कारण उनके पिता ने आत्महत्या कर ली थी.
जबकि रिपब्लिक टीवी ने कहा था कि कॉनकॉर्ड डिजाइन के बकाए का वह भुगतान कर चुका है.

Leave a Reply