उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शादी के 50 वे दिन नव विवाहिता सना ने ससुराल के सभी मेम्बर्स को नशीली लस्सी पिलाई और अपने प्रेमी संग फरार हो गई। रात के अँधेरे में बैग सहित बाइक पर निकले प्रेमी व युवती की फुटेज़ पति सलमान ने पुलिस को सोंपी है।पुलिस ने सना निवासी लोनी व अज्ञात प्रेमी पर FIR दर्ज कर ली है।
यूपी के हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा में शादी के 50 दिन बाद ही नवविवाहिता गहने और नगदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। इससे पहले उसने पूरे परिवार को लस्सी में नशीला पदार्थ पिलाकर सुला दिया। रात करीब साढ़े 12 बजे बाइक से पहुंचा प्रेमी उसे ले जाते हुए पड़ोस के सीसीटीवी में कैद हुआ है। जेठ की तहरीर पर पुलिस ने विवाहिता और उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रात 10 बजे पिलाई सभी को लस्सी
गांव सरावा निवासी आरिफ ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई सलमान कारपेंटर का कार्य करता है। 25 अप्रैल को उसका निकाह लोनी निवासी युवती के साथ हुआ था। शुक्रवार की रात करीब 10 बजे विवाहिता ने ससुराल में मौजूद सभी लोगों को लस्सी पिलाई थी। लस्सी पीने के बाद सभी लोग अचेत हो गए। सुबह करीब सात बजे आसपास ने दरवाजा खुला देखकर उन्हें अंदर जाकर जगाया तो सभी बमुश्किल जागे।
पैसे ही नहीं लाखों के जेवर भी ले गई साथ
जागने पर पता चला कि सलमान की पत्नी लापता थी और घर में रखे 44500 रुपये और लाखों के जेवर गायब थे। परिजनों ने पास के लगे सीसीटीवी खंगाले तो रात करीब साढ़े 12 बजे एक युवक विवाहिता को बाइक पर ले जाते हुए नजर आ रहा है। जिसके आधार पर परिजनों को पता चला कि विवाहिता उन्हें लस्सी में नींद की गोलियां पिलाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई है। विवाहिता के परिजनों को भी फोन किया तो वे भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस का बयान
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि मामले में विवाहिता और उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सभी के साथ हंसकर बात करती थी विवाहिता
परिजनों ने बताया कि नव विवाहिता सभी से हंस बोलकर बात करती थी। शुक्रवार की रात भी विवाहिता ने सभी को बड़े ही प्यार से लस्सी पिलाई थी, उस दौरान घर में ससुर नन्ने, सास रहीसा, पति सलमान, जेठ साबिर, शाहिद, आरिफ, राशिद और उसकी पत्नी जेबा और बच्चे मौजूद थे। निकाह के बाद से उसने कभी भी किसी को नाराजगी का एहसास नहीं होने दिया। ऐसे में सभी परिवार के लोग स्तब्ध हैं।