Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

सऊदी अरब ने पाकिस्तान को उसकी औकात बताई,तुम भिखारी हो राजा हम है

पाक के नक्शे से कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान हटाए,

सऊदी अरब ने पाकिस्तान को झटका दिया है. सऊदी अरब ने गुलाम कश्मीर और गिलगिट बाल्टिस्तान को पाकिस्तान (Pakistan) के नक्शे से हटा दिया है. गुलाम कश्मीर के एक कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.अमजद अयूब मिर्जा ने ट्वीट करके लिखा, सऊदी अरब की ओर से भारत को दिवाली का तोहफा.’

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सऊदी अरब ने 21-22 नवंबर को अपनी अध्यक्षता में आयोजित हो रही जी-20 सम्मेलन की यादगार के रूप में 20 रियाल का बैंक नोट जारी किया. जिसमें दुनिया के नक्शे में गिलगिट बाल्टिस्तान और गुलाम कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में नहीं दिखाया गया.

इसे भी पढ़ें:ED ने CM विजयन के करीबी अधिकारी को हिरासत में लिया, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

बता दें कि जी-20 समिट सऊदी अरब की रियाद में होगी. सऊदी अरब सरकार और प्रिंस सलमान के लिए अध्यक्षता का यह मौका गर्व की बात है. इसे यादगार बनाने के लिए सऊदी सरकार ने 20 रियाल का बैंक नोट जारी किया.

इसमें सामने की तरफ सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज का फोटो और एक स्लोगन है. दूसरे  हिस्से में वर्ल्ड मैप है. इसमें जी-20 देशों को अलग-अलग रंगों में दिखाया गया है.  इसमें कश्मीर के अलावा गिलगित और बाल्टिस्तान को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बताया गया.

पाकिस्तान को झटका:सऊदी अरब ने पाक के नक्शे से कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान हटाए, इमरान सरकार चुप

फोटो पिछले साल फरवरी की है। तब सऊदी अरब के प्रिंस सलमान पाकिस्तान यात्रा पर आए थे। इमरान खान खुद उन्हें रिसीव करने इस्लामाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे। इतना ही नहीं इमरान ने खुद कार ड्राइव की थी। कूटनीतिक हलको में इसकी काफी आलोचना भी हुई थी।

सऊदी अरब ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। सऊदी सरकार ने अगले महीने होने वाली जी-20 समिट के लिए एक विशेष नोट जारी किया है। इसके पिछले हिस्से पर जी-20 देशों के नक्शे हैं। खास बात ये है कि इसमें कश्मीर, गिलगित और बाल्टिस्तान को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं दिखाया गया है। इन्हें स्वतंत्र देश के तौर पर दिखाया गया है। पाकिस्तान की सरकार ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। जी-20 शिखर सम्मेलन 21 और 22 को रियाद में आयोजित किया जाएगा।

नोट पर नक्शा
जी-20 समिट सऊदी अरब की रियाद में होगी। सऊदी अरब सरकार और प्रिंस सलमान के लिए अध्यक्षता का यह मौका फख्र की बात है। 24 अक्टूबर को इस मौके को यादगार बनाने के लिए सऊदी सरकार ने 20 रियाल का बैंक नोट जारी किया। इसमें सामने की तरफ सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज का फोटो और एक स्लोगन है। दूसरे यानी पिछले हिस्से में वर्ल्ड मैप है। इसमें जी-20 देशों को अलग-अलग रंगों में दिखाया गया है। इसमें कश्मीर के अलावा गिलगित और बाल्टिस्तान को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बताया गया।

इजराइल की बढ़ती भूमिका
‘यूरेशियन टाइम्स’ ने इस बारे में एक रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक, सितंबर में इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ योसी कोहेन ने संकेत दिए थे कि अमेरिकी चुनाव के बाद सऊदी अरब और बाकी अरब देशों के साथ इजराइल के कूटनीतिक संबंध सामान्य हो जाएंगे। पाकिस्तान के पीएम इमरान ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनका देश इजराइल को मान्यता नहीं देता और न उसके साथ डिप्लोमैटिक रिलेशन बनाएगा।

चीन के साथ पाकिस्तान
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिस्तीन और कश्मीर पर पाकिस्तान की नीति समान है। लेकिन, सऊदी अरब और इजराइल के भारत से काफी करीबी रिश्ते हैं। प्रिंस सलमान ने बदलते वक्त के साथ विदेश नीति भी बदली। वे अब भारत को काफी ज्यादा महत्व दे रहे हैं। पाकिस्तान उनकी नजर में कहीं नजर नहीं आता। हालात ये हैं कि अगस्त में सऊदी सरकार से फौरन कर्ज वापस करने को कह दिया था जबकि पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर था।

कश्मीर पर भी सऊदी सरकार एक शब्द भारत के खिलाफ नहीं बोली। बाकी अरब देशों ने भी यही किया। पाकिस्तान अब नया गुट बनाने की कोशिश कर रहा है। इसमें उसे चीन और तुर्की का साथ मिल रहा है। लेकिन, अमेरिका, इजराइल और सऊदी अरब इस पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply