लॉरेंस बिश्नोई से घबराया श्रद्धा की हत्या का आरोपी आफताब, डरकर कोर्ट नहीं आ रहा
दिल्ली में श्रद्धा की हत्या का आरोपी उसका बॉयफ्रेंड आफताब घबराया हुआ है।
दिल्ली में श्रद्धा की हत्या का आरोपी उसका बॉयफ्रेंड आफताब घबराया हुआ है। डर से कोर्ट नहीं आ रहा। आफताब के वकील ने उसकी ऑनलाइन पेशी की गुजारिश की, जिसे कोर्ट ने मान लिया है। दरअसल, मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या में आरोपी शूटर शिवकुमार ने पुलिस को बताया है कि आफताब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर है, जिसके बाद से आफताब घबराया हुआ है।
लॉरेंस गैंग के रेकी किए जाने की खबर आने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। श्रद्धा के पिता विकास वालकर के मुताबिक, श्रद्धा को बेरहमी से मारने वाले आफताब के चेहरे पर कभी डर या शिकन नहीं देखी। अगर, आफताब के साथ लॉरेंस बिश्नोई कुछ करता है तो मुझे बहुत शांति मिलेगी। मेरी बेटी को भी शांति मिलेगी।
‘उसे कब सजा मिलेगी, नहीं पता’
विकास वालकर के मुताबिक, उसे कब सजा मिलेगी, कितना समय लगेगा, नहीं पता। हर बार कहते हैं कि 2 से 3 महीने में सजा होगी। 4-5 महीने पहले भी कहा गया था। ढाई साल हो गए, फैसला नहीं आया।
‘कुछ बॉडी पार्ट्स मिल जाएं’ जिससे अंतिम संस्कार कर सकूं’
विकास कई बार इमोशनल हो जाते हैं। बेटी का अंतिम संस्कार न करना उनके मन को कचोटता है। वे कहते हैं, कोर्ट से डिमांड कर चुका हूं कि बेटी के कुछ बॉडी पार्ट्स मिल जाएं, जिससे अंतिम संस्कार कर सकूं। कोर्ट ने कहा है कि केस का फैसला आने तक बॉडी पार्ट नहीं दे सकते। इसी साइंटिफिक एविडेंस से केस का फैसला आएगा। फाइनल डिसीजन होगा, तभी हमें अंतिम संस्कार के लिए बॉडी पार्ट्स मिल पाएंगे, इसलिए मैं इंतजार कर रहा हूं। इंतजार कितना लंबा होगा, अभी नहीं पता।