7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है दीप सिद्धू
26 जनवरी को दिल्ली के लाल किला पर हुई व्यापक हिंसा मामले में आरोपित पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू गिरफ्तार हो गया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दीप सिद्धू को चंडीगढ़ के पास जीरकपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में दीप सिद्धू लाल किला हिंसा मामले में कई अहम खुलासे कर सकता है। उसने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि अगर उसने मुंह खोला तो कई चेहरे बेनकाब हो जाएंगे। वहीं, दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय विस्वाल ने कहा है कि दीप सिद्धू की तस्वीरें सार्वजनिक थीं और उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी था। वहीं, दीप सिद्धू को लेकर खुलासा हुआ है कि वह पंजाब से बिहार के पूर्णिया जिले में भागने की कोशिश में था। दरअसल, उसकी पत्नी और परिवार बिहार के पूर्णिया जिले में रहते हैं।
एक लाख रुपये रखा गया था नाम
पिछले सप्ताह ही दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू का सुराग देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इसी के साथ दिल्ली पुलिस की कई टीमें दिल्ली-एनसीआर के साथ हरियाणा और पंजाब में लगातार छापेमारी कर रही थीं। इससे पहले रविवार को दिल्ली हिंसा में एक और आरोपित सुखदेव सिंह को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया था, उस पर 50,000 रुपये का इनाम था। दिल्ली पुलिस ने कुल 8 आरोपितों की गिरफ्तारी पर इनाम का एलान किया था, जिसमें दीप सिद्धू समेत 4 आरोपित पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा था।
गर्लफ्रेंड हैंडल कर रही है दीप सिद्धू का ट्विटर और फेसबुक एकाउंट
बता दें कि पिछले दिेनों दिल्ली पुलिस ने बताया था कि फरार दीप सिद्धु का फेसबुक अकांउट उसकी एक महिला मित्र संभाल रही है, जो विदेश में रहती है। दीप वीडियो रिकॉर्ड कर उसे भेज देता है और महिला दोस्त उसे फेसबुक पर अपलोड कर देती है। माना जा रहा है कि पुलिस की नजरों से बचने के लिए दीप सिद्धू ऐसा कर रहा है। दीप सिद्धू पुलिस को भटकाने के लिए ऐसा कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाबी फिल्मों में काम करने वाला दीप सिद्धू सामाजिक कार्यकर्ता भी है। दीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म रमता जोगी से की थी। 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में जन्मे दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की है। 17 जनवरी को सिख फॉर जस्टिस से जुड़े केस के सिलसिले में एनआइए ने सिद्धू को तलब भी किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ था।