पकड़ा गया रेप और हत्या का आरोपी तो गांव वालों ने पीटा, फटे कपड़ों में बेहोश मिली थी नाबालिग
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर बलात्कार के बाद एक आंगनवाड़ी केंद्र के पास बेहोश पड़ी मिली 14 साल की लड़की की बुधवार को ओडिशा के एक अस्पताल में मौत हो गई.
झारखंड के चायबासा में हाल में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर बलात्कार के बाद एक आंगनवाड़ी केंद्र के पास बेहोश पड़ी मिली 14 साल की लड़की की बुधवार को ओडिशा के एक अस्पताल में मौत हो गई.
पुलिस ने ये जानकारी दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की के परिवार के सदस्यों ने जगन्नाथपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि नाबालिग के साथ बलात्कार किया गया है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने बताया कि- ग्रामीणों के अनुसार,फटे कपड़ों के साथ नाबालिग मंगलवार शाम को एक आंगनवाड़ी केंद्र के पास बेहोश पड़ी मिली थी. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में सीमावर्ती ओडिशा के एक उप-विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने अंतिम सांस ली.
उन्होंने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए दिन में उसके शरीर का पोस्टमार्टम किया जाएगा. तिवारी ने कहा,’आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे यहां एक अदालत में पेश किया जाएगा. मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी तब तक पिटाई की जब तक पुलिस की एक टीम मौके पर नहीं पहुंच गई और उसे अपनी हिरासत में ले लिया.
बता दें कि देशभर में रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. इसी माह बिहार के नवादा में 5 वीं की छात्रा के साथ हैवानियत का मामला सामने आया था. यहां पड़ोसी युवक ने छात्रा को किडनैप कर उसके साथ महीनों तक दुष्कर्म किया था.रेप की वारदात नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का बताई गई. पड़ोसी युवक मो. साहब ने छात्रा को किडनैप कर कलकत्ता, विशाखापटनम और रांची ले जाकर नशे का गोली देकर उसके साथ महीनों तक उसका रेप किया.दुष्कर्म के दोषी को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.