संजय सिंह को पूरे राजनैतिक सर्कल में बलेकिये के नाम से जाना जाता है,
पंजाब में महिला कार्यकर्ता ने चांटे मारे थे,
मनीष सिसोदिया के पास संजय सिंह ही लेकर गया था शराब कारोबारी को,
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर छापेमारी हुई है और ये छापेमारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वार की गयी है. दरअसल, बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की है और कहा जा रहा है कि ये ये छापेमारी दिल्ली की विवादित शराब नीति में घोटाले को लेकर की है.
ताइवान जाने वाले थे सांसद संजय सिंह
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया भी शराब नीति में घोटाले के मामले में गिरफ्तार हुए हैं. वहीं इस शराब घोटाले की चार्जशीट में भी संजय सिंह का नाम था और अब उनके घर ED ने छापेमारी की है. वहीं संजय सिंह के घर ये छापा तब पड़ा जब वो सुबह के समय ताइवान के लिए रवाना होने वाले थे. संजय सिंह को ताइवान में एक महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल होना था और इसी कार्यक्रम के उन्हें ताइवान जाना था लेकिन ED के छापे के उन्हें जाने की मंजूरी नही मिली और इस वजह से वो ताइवान नहीं जा सकें.
संजय सिंह पर लगा है ये आरोप
संजय सिंह पर आरोप है कि शराब घोटाले के आरोपी व्यवसायी दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की थी और यहां पर संजय सिंह भी थे. वहीं ईडी के सामने दिनेश अरोड़ा द्वारा दिए बयान के मुताबिक, वह सबसे पहले एक कार्यक्रम में संजय सिंह से मिला था और संजय सिंह के जरिए ही उसकी मुलाकात मनीष सिसोदिया से हुई. सूत्रों का कहना है, यह दिल्ली चुनाव से पहले AAP नेता द्वारा आयोजित एक फंड जुटाने का कार्यक्रम था.
वहीं चार्जशीट के मुताबिक, संजय सिंह के कहने पर दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए कई रेस्तरां मालिकों से बात की. इतना ही नहीं उसने 32 लाख रुपये का चेक भी सिसोदिया को सौंपा. ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा का एक मुद्दा सुलझाया जो एक्साइज विभाग के पास लंबित था.
आप पार्टी ने ईडी की कार्रवाई पर दिया बयान
ईडी 2020 दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है. आम आदमी पार्टी ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि ‘पार्टी इससे डरने वाली नहीं है.’ वहीं पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा, ‘यह सिर्फ PM (नरेंद्र) मोदी का डर है क्योंकि संजय सिंह लगातार उनके और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठाते रहे हैं. मैं PM मोदी से कहना चाहती हूं कि हम सब अरविंद केजरीवाल के मजबूत सिपाही हैं हम डरने वाले नहीं हैं, चाहे वे ED-CBI या किसी को भी भेजें.’
CBI की हिरासत में हैं मनीष सिसोदिया
आपको बता दें, इससे पहले संजय सिंह के करीबियों के यहां भी छापे पड़े थे. फरवरी में आबकारी घोटाले के आरोप में सीबीआई ने तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी ने भी उनपर केस कर रखा है. उसी मामले में जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.