शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान को लेकर इन दिनों लगातार विरोध जारी है। सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है। अब संत समाज की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उज्जैन में आयोजित संत समागम में शामिल होने आईं साध्वी ऋतंभरा ने भी फिल्म को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने फिल्म में भगवा रंग के वस्त्रों के उपयोग को गलत बताया और पठान फिल्म का विरोध दर्ज करने की बात कही।
साध्वी ऋतंभरा ने कहा है कि हमें अपने स्वाभिमान की रक्षा स्वयं करनी होगी। इंटरटेनमेंट के चक्कर में अपनी मर्यादा का उल्लंघन न होने दो न करो। ऐसी फिल्में देखनी ही नहीं चाहिए। जहां भी हमारे स्वाभिमान पर चोट हो। इनके बिजनेस को चौपट करें। चाहे ये लोग मां भगवती के मंदिर में ये नाक रगड़ें, पर भारतीय संस्कृति और हमारे मूल्यों के लिए कुछ आपत्तिजनक है वो हमें स्वीकार नहीं है।
जहां आमिर खान कलश पूजा करते हुए नजर आए। तो वहीं, शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान की रिलीज से पहले मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे।
नई दिल्ली। एक वक्त था जब बॉलीवुड (Bollywood ) के चर्चे लोगों के जुबान पर रहते थे। जब भी सिनेमाघरों में कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती थी तो उसे लेकर लोगों में इतना क्रेज रहता था कि रिलीज से पहले ही चर्चा में आ जाती थी। हालांकि बीते कुछ समय से बॉलीवुड के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हो रही है और लोग उनका बायकॉट भी कर रहे हैं।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan), अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड के दिग्गज एक्टरों की फिल्में भी सिनेमाघरों में फ्लॉप हो रही है। यही वजह है कि अब एक्टरों में डर सताने लगा है कि कहीं उन्हें काम मिलना ही बंद ना हो जाए। अपनी फिल्मों के खिलाफ लोगों के गुस्से और बायकॉट को देखते हुए बीते दिनों आमिर खान और शाहरुख खान जैसे एक्टर पूजा-पाठ करते हुए नजर आए। एक और जहां आमिर खान कलश पूजा करते हुए नजर आए। तो वहीं, शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान की रिलीज से पहले मां वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे।
इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया जाता है कि ‘शाहरुख और आमिर खान पूजा पाठ कर रहे हैं यह किस तरह का बदलाव है ?’। तो इस पर नरोत्तम मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि समाज जागृत हो गया है। इसके आगे नरोत्तम मिश्रा कहते हैं कि अब इन लोगों को ये बात समझ में आ गई है तो अच्छा है। सब अपनी आस्था के अनुसार पूजा पाठ कर सकते हैं सभी को इसका अधिकार है। जिसकी जिसमें आस्था है वो उसकी पूजा करें लेकिन बस इतनी सी बात है कि कभी किसी की भावनाओं को आहत ना करें। नरोत्तम मिश्रा ने इस बयान के साथ साफ कर दिया है कि कोई भी धर्म का व्यक्ति किसी की भी पूजा पाठ कर सकता है लेकिन अगर किसी भी पार्टिकुलर धर्म के खिलाफ भावनाओं को आहत करने का दुस्साहस किया जाएगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस वक्त शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। उनकी फिल्म पठान रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का बीते दिनों गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ था। इस गाने को लेकर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण काफी ट्रोल हो रहे हैं। दोनों के खिलाफ लोग काफी गुस्सा जता रहे हैं। लोग गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकनी और शाहरुख खान के हरे रंग के कपड़ों को देख गुस्सा जता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पठान फिल्म के बायकॉट का आंदोलन चला रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी को अगले साल रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज से पहले ही इस हंगामे को देखते हुए मेकर्स की धड़कनें बढ़ी हुई है। अब देखना होगा इस विवाद का फिल्म की रिलीज पर क्या असर देखने को मिलता है…