Thursday, October 9, 2025
Uncategorized

पानीपत लव जिहाद, जिहादी बन गया हिन्दू,नाम रखा गुलाब

पानीपत में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. मामला किला थाना क्षेत्र की एक कालोनी से जुड़ा हुआ है। जहां शादीशुदा मुस्लिम समाज के लड़के ने फेसबुक पर गुलाब के नाम से आईडी बनाई हुई थी. गुलाब लड़की की मंगनी पर मिले गहने और 12 हजार रुपये के साथ लड़की को लेकर भाग गया. 6 दिन बाद लड़की की शादी होने वाली थी| कुछ दिन पहले हुई मामूली कहासुनी में गुलाब ने लड़की के पिता को धमकी दी थी कि वह लड़की की शादी नहीं होने देगा।

क्या है पूरा मामला ?

लड़की के पिता बताते हैं कि 1 जुलाई को बेटी की मंगनी की थी और उसकी 14 तारीख को शादी होनी थी. लड़की कुछ दिन पहले दवाई लेने गई थी और फिर वापस नहीं आई| पड़ोस में एक शादी-शुदा मुस्लिम समाज का लड़का रहता है, जिसके साथ कुछ दिन पहले हमारा झगड़ा हुआ था. तब उसने धमकी दी थी कि तुम्हारी लड़की की शादी नहीं होने दूंगा. लड़की के पिता ने बताया कि मंगनी में जो गहने और 12 हजार रूपये मिले थे वह भी साथ लेकर फरार हुआ है. दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस में हमने शिकायत दे दी है. पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

जांच मे जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में डीएसपी सतीश ने बताया कि मामले की शिकायत आई थी कि एक लड़का लड़की को लेकर भाग गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहे हैं| जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी

Leave a Reply