नई दिल्ली। एशिया कप-2022 के सुपर 4 मुकाबले में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका से मात खाने के बाद भारतीय टीम बेशक अब एशिया कप से बाहर हो चुकी हो, लेकिन बीते गुरुवार को अफगानिस्तान टीम के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने कर दिखाया है, उसने पूरे देश का दिल बाग-बाग कर दिया है। किसी को भी इस बात का गम नहीं है कि भारतीय टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी है, लेकिन सभी को इस बात की खुशी जरूर है कि भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पारी को विराम दे दिया है। खासकर पिछले कुछ मैचों में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली ने जिस तरह से अपने बल्ले का जौहर दिखाया है, उसने पूरे देश का दिल गुलजार कर दिया है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसे वाकये चर्चा में आ गए हैं, जो कि अभी सोशल मीडिया समेत अन्य मंचों पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो ऐसा भी है, जो कि अभी खासा सुर्खियों में है। बता दें कि इस वीडियो में भारतीय प्रशंसक और अफगानिस्तानी प्रशंसक एक-दूसरे से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं।
बेशक, दोनों ही देशों की टीम एक-दूसरे के विरुद्ध मैदान में उतरी हुई थी, लेकिन इस वीडियो में जिस तरह की आत्मीयता दो धुर विरोधी देशों के प्रशंसकों के बीच देखने को मिल रही है, उसने पूरे देश के दिल को गुलजार करके रख दिया है। बता दें कि अभी यह वीडियो खासा सुर्खियों में है, जो कि अभी खूब तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।
ध्यान रहे कि इस वीडियो के चर्चा में आने की एक वजह यह भी है कि बीते दिनों अफगानिस्तानी टीम और पाकिस्तानी टीम एक-दूसरे के खिलाफ भिड़े थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहा था। उधर, बीसीसीआई ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद दोनों खिलाड़ियों के ऊपर जुर्माना लगाया है। दरअसल, हुआ यूं था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी तेज गेंदबाज फरीद अहमद के ओवर की पांचवीं बॉल पर भी आसिफ अली ने बड़ा हिट लगाया, लेकिन वह कैच आउट हो गए। जिसके बाद थोड़ा आक्रमक अंदाज में अफगानिस्तानी गेंदबाज ने अपनी खुशी का इजहार किया, जिससे पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली थोड़ा बौखला गए। इतना ही नहीं, उन्होंने आक्रमक अंदाज में अपना बल्ला भी उठा लिया था, जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने मामले को शांत कराया, लेकिन यह प्रकरण सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा था, जिसे संज्ञान में लेने के बाद बीसीसीआई ने दोनों ही खिलाड़ियों पर जुर्माना ठोक दिया है।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान और अफगानिस्तान खिलाड़ियों के मैच के दौरान सिर्फ खिलाड़ियों के बीच ही नहीं, बल्कि प्रशंसकों के बीच भी नोकझोंक देखने को मिली थी, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में रहे थे, लेकिन अभी जिस तरह भारत और अफगानिस्तान के प्रशंसक आत्मीयतापूर्ण अंदाज में अपनी खुशी को बयां कर रहे हैं, उसकी चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी है।