Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

मध्य प्रदेश विधानसभा प्रोटेम स्पीकर को , जिहादियों ने दी,जान से मारने की धमकी

सोशल मीडिया पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धमकी देते हुए शख्स ने लिखा कि जो हाल विश्व हिंदू परिषद के नेता कमलेश तिवारी का हुआ वह हाल तेरा भी होगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विहिप नेता कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच ने प्रोटेम स्पीकर और विधायक रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी देने वालो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने तीन अलग-अलग अकाउंट होल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने धमकी देने के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि पूरा मामला इकबाल मैदान से शुरू हुआ जहां पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन का विरोध किया जा रहा था. इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने आपत्ति दर्ज की थी. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी कहा था कि फ्रांस में जाकर फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करें. भारत में इसकी इजाजत नहीं दी जाती है.  इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया के तीन अलग-अलग अकाउंट से धमकी दी गई थी.

इस बाबत विधानसभा से क्राइम ब्रांच को लिखित आवेदन आया था जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने धारा 506 507 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही कार्यवाही की जाएगी और जो दोषी है उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा। एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि मामला जांच में ले लिया गया है और जो इसमें शामिल है उन पर भी एफ आई आर दर्ज की जाएगी.

DGP को लिखा पत्र प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धमकी देने के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा के संचालक (सुरक्षा) ने DGP मध्यप्रदेश को पत्र लिखा है। DGP को लिखे गए इस पत्र में लिखा गया कि फ्रांस के खिलाफ भोपाल में कतिपय लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया, जिसके परिप्रेक्ष्य में प्रोटेम स्पीकर द्वारा मीडिया में उल्लेख किया गया कि प्रदर्शनकर्ताओं द्वारा इस्लामिक कट्टरवाद दिखाकर हिन्दुस्तान में भय का माहौल खड़ा करने से अच्छा होता कि यह प्रदर्शन फ्रांस जाकर किया जाता, क्योंकि जिस घटना के संबंध में यहां प्रदर्शन किया गया है, वह वस्तुतः फ्रांस में घटित हुई है। इस सामान्य कथन के उपरांत सोशल मीडिया में कतिपय व्यक्तियों द्वारा माननीय अध्यक्ष का भी, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की तरह हश्र किये जाने जैसी धमकी के साथ अन्य अपशब्दों का उपयोग कर फेसबुक आदि पर पोस्ट किये गये, जो आपत्तिजनक है।

Leave a Reply