मप्र में कमलनाथ सरकार गिरवाकर शिवराज सरकार को काबिज कराने में अहम भूमिका निभाने वाले सिंधिया समर्थक व प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पंचायत चुनाव में किरकिरी हो गई। वे अपने ही गृहनगर और पुश्तैनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिला पंचायत सीट से अपने भतीजे अरविंद सिंह राजपूत (टिंकू राजा) को चुनाव नहीं जिता सके। चुनाव में मंत्री और पूरे परिवार ने जमकर पसीना बहाया था।
आधा दर्जन मंत्री समर्थक भी सरपंची हारे
भतीजे को एक युवा सबरजीत सिंह ने करीब 5 हजार वोट से हरा दिया है। भतीजे के अलावा उनके कट्टर समर्थक व भाजपा पदाधिकारी अनिल पीपरा, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र डब्बू आठया, भाजपा जैसीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सरखडी, पूर्व सरपंच राघव सिंह, अनिल पीपरा जैसे मंत्री समर्थक सरपंच का चुनाव हार गए हैं।
मंत्री के भतीजे को हराने वाले कौन हैं सबरजीत सिंह
कैबीनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भतीजे अरविंद सिंह (टिंकू राजा) सागर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 से चुनाव लड़े थे। उनको निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह लोधी के भतीजे सबरजीत सिंह ने करीब 5 हजार से अधिक वोट के अंतर से हराया। 24 साल के युवा सबरजीत सिंह बीजेपी से जुड़े हैं। बता दें कि चुनाव के अधिकृत परिणामों की घोषणा 14 जुलाई को होगी।