Friday, March 14, 2025
Uncategorized

शिवराज को मिले 24%, मोदी का ही भरोसा बाकी 37% पर लेकिन….

दिन ब दिन लोकप्रियता के गिरते आंकड़े ने नींद उड़ा दी है प्रदेश भाजपा की
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार है. आगामी चुनाव में बीजेपी को किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए. जानिए सी-वोटर में जनता ने क्या कहा.

ABP News C-Voter Survey: मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर इसी साल चुनाव होना है. मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. प्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है. शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं. शिवराज के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार सत्ता विरोधी लहर से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मतदाताओं को लुभाने के लिए कई लोकलुभावन योजनाओं और मुफ्त उपहारों की घोषणा की जा रही है. आगामी चुनाव से पहले ही बीजेपी ने साफ कर दिया है कि शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री चेहरा होंगे. ऐसे में शिवराज के लिए बुरी खबर है.

एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया, इसमें जनता का कुछ और ही मूड है. सर्वे के अनुसार, जनता चाहती है कि बीजेपी को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चहेरे पर लड़ना चाहिए. सर्वे में सवाल किया गया कि बीजेपी को मध्य प्रदेश में किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए? इस पर सबसे ज्यादा 37 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी के चहेरे पर चुनाव लड़ना चाहिए, जबकि 24 फीसदी लोगों ने शिवराज का समर्थन किया. 20 फीसदी लोगों ने सिंधिया का भी समर्थन किया. हालांकि 19 फीसदी लोगों ने जवाब में कहा- पता नहीं.

बीजेपी को मध्य प्रदेश में किसके चेहरे पर लड़ना चाहिए?
स्रोत- सी वोटर

  • मोदी-37%
  • शिवराज-24%
  • सिंधिया-20%
  • पता नहीं-19%

इस सर्वे में 2064 लोगों से उनकी राय ली गई. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

MP में 2003 से सत्ता में है बीजेपी
मध्य प्रदेश में बीजेपी साल 2003 से 2018 तक लगातार सत्ता में रही. 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी वापसी नहीं कर पाई. इस चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. कांग्रेस ने निर्दलीय विधायक और सपा-बसपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. 230 सीटों में से कांग्रेस 114 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हो गई. जबकि बीजेपी को सिर्फ 108 सीटें नसीब हुई. हालांकि कांग्रेस ज्यादा समय सत्ता में नहीं रह सकी. साल 2020 में 21 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी का दामन थाम लिया. 2020 में मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर गई और शिवराज सरकार बन गई.

Leave a Reply