कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत वनजारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJP के प्रत्याशी संदीप जोशी को हराते हुए 61,701 मत हासिल किए जबकि जोशी को 42,791 वोट मिले. जोशी फिलहाल नागपुर शहर के महापौर हैं.
नागपुर: कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत वनजारी (Abhijit Wanjarri) ने महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra Legislative Council) के नागपुर प्रखंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए चुनाव में भाजपा (BJP) के संदीप जोशी (Sandeep Joshi) को 18,910 वोटों के अंतर से शुक्रवार को हरा दिया. बता दें कि वोटों की गिनती गुरुवार को शुरू हुई थी और शुक्रवार दोपहर तक जारी रही.
कांग्रेस उम्मीदवार की इस जीत को भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि 58 वर्ष से यह सीट भाजपा के खाते में थी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) कई वर्षों तक इस सीट का प्रतिनिधि कर चुके हैं.