Monday, December 23, 2024
Uncategorized

ईसाई प्रिंसिपल दिन भर गॉड इज ग्रेट करती है प्रिंसिपल,हिंदू बच्चे का जय श्री राम बोलना मंजूर नहीं

खुद दिन भर GOD IS GREAT करती रहती हैं लेकिन,

लंच ब्रेक में लगा जय श्रीराम का नारा… सेंट जोसेफ स्कूल ने 18 छात्रों को सस्पेंड किया, प्रिंसिपल बोलीं- सिर्फ 1 को किया है, NCPCR ने जवाब माँगा

मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक मिशनरी स्कूल में जय श्रीराम बोलने पर डेढ़ दर्जन छात्रों के सस्पेंड किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बावत स्कूल प्रशासन ने क्लास में मौजूद 30 बच्चों से लिखित माफीनामा भी लिया है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए सागर जिले के DM को नोटिस जारी किया है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने सफाई देते हुए बताया कि कार्रवाई जय श्री राम बोलने पर नहीं बल्कि जूनियर छात्रों को परेशान करने पर की गई है।

पत्रिका की खबर के मुताबिक मामला सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल का है। यहाँ क्लास 10 में पढ़ने वाले बच्चों पर लंच ब्रेक के दौरान जय श्रीराम के नारे लगाने का आरोप लगा। मामले की शिकायत स्कूल की प्रिंसिपल से की गई। आरोप है कि इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पूरे क्लास के सभी 30 बच्चों से माफ़ीनाम लिखवा डाला। इतना ही नहीं, आरोप तो यह भी है कि कुल 18 छात्रों को कॉलेज से निलंबित कर दिया गया।

सागर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने इस घटना पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रों का निलंबन बेहद गलत है। अखिलेश पाठक ने स्कूल को फ्रीडम ऑफ़ स्पीच का भी सम्मान करने की नसीहत दी। इन तमाम आरोपों के बीच स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मोली ने कार्रवाई की जद में आए छात्रों पर जूनियर छात्रों को परेशान करने का आरोप लगाया है। सिस्टर मोली थॉमस के मुताबिक सिर्फ एक विद्यार्थी को निलंबित किया गया है।

NCPCR ने जारी किया नोटिस

छात्रों का अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के एक्शन पर असंतोष जताते हुए कहा कि सस्पेंड करने के बजाए उन्हें चेतवानी दी जा सकती है। इस घटना का संज्ञान राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो ने लिया है। शनिवार (10 दिसंबर 2022) को उन्होंने ट्वीट कर के अख़बार की कटिंग शेयर की और जिलाधिकारी सागर को नोटिस जारी होने की जानकारी दी।

NCPCR की इस नोटिस में प्रकाशित हुई खबर का हवाला दिया गया है। नोटिस में पूरे मामले की जाँच करवा कर 7 दिनों के अंदर आख्या सौंपने के लिए कहा गया है। इस नोटिस में DM से इस बात का भी ध्यान रखने को कहा गया है कि बच्चों की पढ़ाई किसी भी रूप में बाधित न होने पाए।

Leave a Reply