नई दिल्ली: भारत से फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) डोमिनिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Gaston Browne) ने एक इंटरव्यू में कहा कि भगोड़ा मेहुल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डोमिनिका (Dominica) ट्रिप पर गया था, इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
‘मेहुल चोकसी ने गलती की है’
उन्होंने आगे कहा कि मेहुल चोकसी ने गलती की है. एंटीगुआ में वह एक नागरिक है, हम उसे निर्वासित नहीं कर सकते. वह शायद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रात का खाना खाने या ‘अच्छा समय’ बिताने के लिए पड़ोसी डोमिनिका में बोट से गया था, लेकिन उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब उसे भारत को सौंपा जा सकता है क्योंकि वो पहले एक भारतीय नागरिक था.
जल्द भारत आ सकता है मेहुल चोकसी
गौरतलब है कि पीएनबी घोटाले (PNB Scam) के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की कोशिशें तेज हो गईं हैं. कहा जा रहा है कि भारत से एक निजी जेट डोमिनिका पहुंचा है. इसकी पुष्टि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने की है और कहा है कि डोमिनिका (Dominica) के डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे (Douglas-Charles Airport) पर भारत का एक निजी जेट है.
भारत से भेजे गए हैं दस्तावेज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जेट ने नई दिल्ली से उड़ान भरी थी और मैड्रिड होते हुए यह डोमिनिका में उतरा था. पीएम ब्राउन ने कहा कि भारत सरकार ने दस्तावेज भेजे थे जो साबित करते हैं कि मेहुल चोकसी भगोड़ा है. इन दस्तावेजों को बुधवार को अदालत में दिखाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार चोकसी को प्रत्यर्पित कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हालांकि भारतीय अधिकारियों ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है.