रोहतक के विजय नगर में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। इस संबंध में घर के इकलौते बेटे पर शक जाहिर हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ दौरान आरोपी अभिषेक उँर्फ मोनू ने अपनी जुर्म कबूल लिया है। वह बार बार पुलिस को दिए बयान बदल रहा था जिस पर पुलिस को उसपर शक हुआ। हालांकि वारदात के पीछे का असली कारण सामने नहीं आया।
जानकारी के मुताबिक, विजय नगर कॉलोनी का रहने वाला प्रदीप मलिक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। लेकिन 27 अगस्त की दोपहर उनके मकान की छत पर बने कमरे में प्रदीप, उनकी पत्नी बबली व प्रदीप की सास रोशनी का शव मिला। यही नहीं प्रदीप की 17 वर्षीय तमन्ना उँर्फ नेहा बेटी भी घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। इन चारों के सिर में गोली मारी गई थी। प्रदीप की बेटी को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां आज उसकी भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तमन्ना की गर्दन में गोली लगी थी, जो डॉक्टर निकाल नहीं पाए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए रोहतक के एसपी राहुल शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे और खुद भी जांच पड़ताल की थी। उन्होंने बताया कि प्रदीप प्रॉपर्टी का काम करता था हो सकता है कोई प्रॉपर्टी विवाद हो? प्रारंभिक जांच में घटनास्थल के साथ लगते भाई के घर से बदमाशों ने घुसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया हो, ऐसा प्रतीत होता है। पुलिस को मौके से गोली के खाली खोल भी बरामद हुए थे।