पुलिस
ने बताया कि युवती और युवक की मुलाकात 2021 में हुई थी। युवक ने अपनी पहचान छिपाकर शादी की और अब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
दमोह शहर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी असली पहचान छिपाकर खुद को हिंदू बताया और एक युवती से शादी की। बाद में असली धर्म बताकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने बताया कि इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती एसपी ऑफिस पहुंची और एसपी को शिकायती आवेदन सौंपा। उसने आवेदन में बताया कि नूरी नगर निवासी कासिम ने तीन साल पहले अपनी पहचान छुपाकर खुद को गुड्डू बताया। सोशल मीडिया पर गुड्डू बनकर उसने दोस्ती की। बाद में बहला-फुसलाकर जबलपुर ले जाकर उसने जबरन निकाह कर लिया। इस दौरान पता चला कि उसका असली नाम कासिम है और वह मुस्लिम धर्म से है, तो वह उसे जबलपुर से दमोह के नूरी नगर स्थित अपने घर ले आया। वहां उसने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला। परेशान होकर युवती अपनी नानी के घर रहने चली गई। इसके बावजूद कासिम वहां आकर उसे लगातार परेशान करता रहा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि युवती और युवक की मुलाकात 2021 में हुई थी। पीड़िता के अनुसार युवक ने अपनी पहचान छिपाकर शादी की और अब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में आरोपी कासिम के खिलाफ धारा 417 (धोखाधड़ी), 264 और 506 बी (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।