हम बेरोजगारों को ₹8500/महीने देंगे’ : कॉन्ग्रेस ने ‘रेवड़ी’ मॉडल दिल्ली में लगाया, कर्नाटक को पहले कर चुके है बेहाल
कॉन्ग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ऐलान किया है कि वह चुनाव जीतने पर युवाओं को ₹8500/महीने देंगे। यह धनराशि बेरोजगार युवाओं को दी जाएगी और उन्हें साथ में आपरेंटिस भी करवाई जाएगी। कॉन्ग्रेस की तरफ से सचिन पायलट और दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन समेत बाकी नेताओं ने इस योजना का ऐलान किया है।
कॉन्ग्रेस ने इसे ‘युवा उड़ान योजना’ का नाम दिया है। कॉन्ग्रेस ने इस योजना के ऐलान के साथ ही AAP सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने दिल्ली में युवाओं की कमर तोड़ दी है। कॉन्ग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में नशाखोरी की समस्या बढ़ रही है।
कॉन्ग्रेस ने इससे पहले दिल्ली में ₹25 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने और महिलाओं को ₹2500 देने का वादा किया था। इससे पहले कॉन्ग्रेस कर्नाटक में भी ऐसे ही ऐलान कर चुकी है। इन ‘रेवड़ी’ ऐलान के चलते कर्नाटक में अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।