Thursday, February 6, 2025
Uncategorized

LOCKDOWN SPECIAL CASE: 93 महिलाओं का हत्यारा,अमेरिका का सबसे बड़ा सीरियल किलर

बुधवार को अमेरिका के सबसे खतरनाक सीरियल किलर सैमुअल लिटिल की तड़प-तड़पकर मौत हो गई. सैमुअल ने 1970 से 2005 के बीच 93 महिलाओं की निर्मम हत्याएं की थी. सैमुअल की हत्‍याओं के सामने अमेरिका के अन्‍य हत्‍यारे बौने साबित हुए थे. आज भी पुलिस हत्याओं की जांच कर रही है.

वॉशिंगटन: अमेरिका (America) के सबसे खतरनाक सीरियल किलर (Serial Killer) सैमुअल लिटिल (Samuel Little) की बुधवार को जेल में तड़प-तड़पकर मौत (Murder) हो गई. लिटिल की उम्र 80 वर्ष थी और वो डायबिटीज, हार्ट जैसी कई अन्‍य बीमारियों से पीड़‍ित था.
अधिकारियों के अनुसार, सैमुअल लिटिल ने 30 साल की उम्र में ही 93 महिलाओं की हत्‍याएं की थी. ये इतनी निर्मम तरीके से की गई थी कि 50 साल बीत जाने के बाद भी पुलिस पीड़‍ितों की पहचान नहीं कर पाई है. सैमुअल हत्‍या के कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद साल 2014 से जेल में बंद था. इसी दौरान बीमारी के चलते उसे कैलिफोर्निया के एक हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

700 घंटे की पूछताछ के बाद कबूला था जुर्म

अधिकारी बताते हैं कि शुरुआत में लिटिल हत्‍याओं से इनकार करता रहा. लेकिन करीब 700 घंटे की पूछताछ के बाद लिटिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने कई हत्‍याओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें कुछ ऐसी भी थी जिसके बारे में पुलिस के पास भी जानकारी मौजूद नहीं थी. सैमुअल ने नाम शिकार किए गए लोगों के अलावा रेखाचित्र भी पुलिस को सौंपे. इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि उसने किस साल और कहां पर उसने हत्‍या की थी और फिर उसकी लाश को कहां फेंका था.

पुलिस ने भी माना सबसे खूंखार किलर

इन हत्‍याओं की जांच कर रहे अधिकारियों बताते हैं कि उन्‍होंने 60 हत्‍याओं को सही पाया है. हालांकि बाकी की जांच रेखाचित्र के माध्यम से की जा रही है. सैमुअल ने जो कुछ भी बताया वह कभी गलत साबित नहीं हुआ. सैमुअल की हत्‍याओं के सामने अमेरिका के अन्‍य हत्‍यारे बौने साबित हुए. सैमुअल ने जिन लोगों की हत्‍या की उनमें लगभग सभी महिलाएं थीं. इनमें से ज्‍यादा वेश्‍या, या गरीब घर की थीं.

93 लोगों को उतारा मौत के घाट, नशे में लत महिलाओं का शिकार करता था ये सीरियल किलर

90 लोगों को उतारा मौत के घाट, नशे में लत महिलाओं का शिकार करता था ये सीरियल किलर

अमेरिका का सीरियल किलर सेमुअल लिटिल 90 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है, वह ज्यादातर नशे में लत महिलाओं और देह व्यापार करने वाली महिलाओं को शिकार बनाता था।

ऑस्टिन, एजेंसी। अमेरिका का एक सीरियल किलर, जिसने 90 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। 50 सालों में उसने इन 90 हत्याओं को अंजाम दिया। इस सीरियल किलर का नाम सेमुअल लिटिल । सेमुअल लिटिल ने अपनी सजा के दौरान माना कि उसने 90 हत्याएं की हैं। लिटिल के इस खुलासे के बाद पुलिस अन्य हत्याओं के मामलों को भी इस लिंक से जोड़कर देख रही है। इस मामले के सामने आने के बाद सेमुअल लिटिल को अमेरिका का सबसे खतरनाक सीरियल किलर माना जा रहा है। फिलहाल लिटिल तीन महिलाओं की हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था। उसे टेक्सास जेल में रखा गया ।

50 साल, 12 राज्य, 90 हत्याएं
अधिकारियों के मुताबिक, लिटिल ने इन सभी वारदातों को 50 सालों में करीब 12 राज्यों में अंजाम दिया। 78 साल के सीरियल किलर लिटिल ने कबूला कि उसने ये हत्याएं अमेरिका के फ्लोरिडा, टेक्सास, जॉर्जिया, इंडियाना, मिसिसिपी, ओहियो, न्यू मेक्सिको, साउथ कैरोलीना सहित कई अन्य राज्यों में की।
तीन महिलाओं की हत्या के मामले में जेल
बता दें कि फिलहाल लिटिल तीन महिलाओं की गला दबाकर हत्या करने के मामले में सजा काट रहा था। उसने इन हत्याओं को 1987 से 1989 के बीच अंजाम दिया। साल 2014 में लिटिल को इन हत्याओं में दोषी पाया गया था, जिसके बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इन मामलों में जांच 2012 से शुरू हुई थी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब मार्सिया और उनके पार्टनर जासूस मित्जी रॉबर्ट्स ने एक शेल्टर में उसे एक हत्या के मामले में पकड़ा था। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी बॉबी ब्लांड ने बताया कि अगर उस पर लगे सभी आरोप सिद्ध हो जाते हैं, तो सैमुअल लिटिल अमेरिका का सबसे खतरनाक सीरियल किलर बन जाएगा।

Leave a Reply