Saturday, September 7, 2024
Uncategorized

(LIVE VIDEO) राहुल गांधी को कांग्रेसियों ने फिर बनाया,CONGRESS का “C”….

कांग्रेसी क्या जानबूझकर कर ऐसा करते हैं या राहुल गांधी की किस्मत किसी विशेष चीज़ से लिखिनगयीं है…..?

राहुल गांधी की सभा में बजा इस देश का राष्ट्रगान, अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

नेपाल का राष्ट्रगान बजने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. बीजेपी ने भी राहुल गांधी का जमकर मजाक उड़ाया. एक ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी का वीडियो शेय…

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा के सिलसिले में महाराष्ट्र में हैं. अकोला में राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित भी किया. लेकिन इस दौरान उनके मंच पर नेपाल का राष्ट्रगान बज गया, जिससे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ट्रोलरों के निशाने पर आ गये. सोशल मीडिया पर राहुल का जमकर मजाक बनाया जा रहा है.

राहुल गांधी के मंच पर बजा नेपाल का राष्ट्रगान
वायरल हो रहे वीडियो में राहुल गांधी कांग्रेसी नेताओं से राष्ट्रगीत बजाने की डिमांड करते नजर आ रहे हैं. राहुल खुद माइक पर इसकी घोषणा करते दिख रहे हैं. मंच पर मौजूद कांग्रेसी नेताओं ने ऑपरेटर से राष्ट्रगीत बजाने के लिए कहा भी, लेकिन वहां मौजूद सभी लोग तब कन्फ्यूज हो गये, जब ऑपरेटर ने भारत का राष्ट्रगीत बजाने की जगह पर नेपाल का राष्ट्रगान बजा दिया. मंच पर राहुल गांधी सावधान की मुद्रा में खड़े दिख रहे हैं, कुछ देर नेपाल का राष्ट्रगान बजने के बाद उन्होंने फिर से राष्ट्रगीत बजाने की डिमांड की. वायरल वीडियो में राहुल गांधी कन्फ्यूज दिख रहे हैं.

नेपाल का राष्ट्रगान बजने पर राहुल गांधी का उड़ रहा मजाक
नेपाल का राष्ट्रगान बजने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से राहुल गांधी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. बीजेपी ने भी राहुल गांधी का जमकर मजाक उड़ाया. एक ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर किया और तंज कसते हुए लिखा, भारत जोड़ने वालों का राष्ट्रगीत. तमिलनाडु के एक बीजेपी नेता ने वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी से पूछा, यह क्या है.

भारत जोड़ो यात्रा का 71 दिन पूरे
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के 71 दिन पूरे हो चुके हैं. कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा इस समय महाराष्ट्र के अकोला में पहुंची है. राहुल गांधी अबतक देश के 6 राज्यों के 30 जिलों का पैदल दौरा कर चुके हैं. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी 150 दिनों तक 3500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. 71 दिनों बाद भी राहुल गांधी को 1608 किलोमीटर की और यात्रा करनी है. राहुल गांधी की यात्रा जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.

 

Leave a Reply