बॉलिवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से मिले नोटिस का जवाब दिया है। एनसीबी की ओर से जारी नोटिस में कथित तौर पर उनके घर की एक पार्टी के वायरल वीडियो को लेकर सफाई मांगी गई थी। इस वीडियो के जरिए यह आरोप लगाया जा रहा था कि पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ है। अपने वकील के जरिए नोटिस का जवाब देते हुए करण जौहर ने कहा कि उनकी पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं हुआ है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर के वकील की ओर से एनसीबी को एक पेन ड्राइव दिया गया है।
इस पेन ड्राइव में करण जौहर का बयान भी है। इसके अलावा करण जौहर ने अपनी उस पार्टी के कुछ और वीडियो एवं फोटो भी एनसीबी को मुहैया कराए हैं, जो अब तक पब्लिक डोमेन में नहीं थे। इसके अलावा पार्टी में आए लोगों की लिस्ट भी करण जौहर ने दी है। यही नहीं उन लोगों की लिस्ट भी करण जौहर की ओर से दी गई है, जिन्हें आमंत्रण तो दिया गया था, लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। अब एजेंसी की ओर से करण जौहर के दावे की सत्यता की जांच की जाएगी। करण जौहर की उस पार्टी में वरुण धवन, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, विक्की कौशल और मलाइका अरोड़ा जैसे सितारों को देखा गया था।
एनसीबी की ओर से वायरल वीडियो को लेकर करण जौहर को एनडीपीएस ऐक्ट की धारा 67(B) के तहत नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस के तहत करण जौहर को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट दी गई थी। हालांकि जिस व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया था, उसकी ओर से सहयोग किया जाना जरूरी है। इससे पहले भी वीडियो वायरल होने और ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोपों का करण जौहर ने खंडन किया था। बता दें कि ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एनसीबी बॉलिवुड में ड्रग्स के नेक्सस की जांच में जुटी है।
बॉलिवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से बॉलीवुड ड्रग रैकेट की जाँच के सिलसिले में मिले नोटिस का जवाब दिया है। NCB के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को उन्होंने अपने मोबाइल फ़ोन से शूट किया था। बता दें आरोप है कि इस पार्टी में शामिल हस्तियों ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था।
इसके अलावा करण जौहर ने कहा कि अब वे (NCB) मोबाइल फ़ोन को एक्सेस नहीं कर सकते क्योंकि वीडियो को शूट करने के लिए जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था वह उनसे खो गया है। वहीं फिल्ममेकर ने एनसीबी को एक पेनड्राइव सौंपा है, जिसमें पार्टी की वीडियो मौजूद है। जोकि सोशल मीडिया से डाउनलोड किया गया है। साथ ही करण जौहर ने पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोपों का खंडन भी किया है।
TOI के अनुसार, NCB अब आगे की कार्रवाई पर फैसला लेने से पहले कानूनी राय लेगी। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया, “मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने पार्टी के बारे में बात की थी। हालाँकि, मामले में हस्तक्षेप करने और पूछताछ शुरू करने से पहले हमें इसके साथ जुड़े कुछ कानूनी पहलुओं पर स्पष्टता की आवश्यकता है।”
गौरतलब है कि एनसीबी की ओर से वायरल वीडियो को लेकर करण जौहर को एनडीपीएस ऐक्ट की धारा 67(B) के तहत 17 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस के तहत करण जौहर को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट दी गई थी। हालाँकि जिस व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया था, उसकी ओर से सहयोग किया जाना जरूरी है। इसलिए जौहर की तरफ से उनका कोई प्रतिनिधि एन्टी ड्रग एजेंसी के सवालों का जवाब दे सकता है। बता दें कि ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एनसीबी बॉलिवुड में ड्रग्स के नेक्सस की जाँच में जुटी है।