Tuesday, July 15, 2025
Uncategorized

【LIVE VIDEO】 पवनदीप ने जीता इंडियन आइडल,12 घण्टे चला फिनाले

 

रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) के विजेता की घोषणा की जा चुकी है. पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता बने हैं. उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन अच्छा गाते हैं. इतना ही नहीं वे कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते हैं. वे 2015 में टीवी शो द वाइस जीत चुके हैं. वे शो में अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अरुणिता कांजीलाल के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में थे. वे इंडियन आइडल 12 के खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे.

अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. आज इस शो का ग्रैंड फिनाले है. शो के फिनाले का आयोजन 15 अगस्त को भव्य तरीके से किया गया है. फैंस में अभी से इसके विनर को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. इसका फिनाले दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चलेगा. 12 घंटे के फिनाले में 40 से अधिक परफॉर्मेंस होने की संभावना है.

‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे थे. ये हैं- पवनदीप राजन, निहाल टौरो, शनमुख प्रिया, अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal), सायली कांबले और मोहम्मद दानिश. यह पहली बार है जब छह प्रतिभागियों ने एक साथ फाइनल में प्रवेश किया है. ‘इंडियन आइडल 12’ शो के अब तक के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला सीजन भी है. इस शो को गायक और एक्टर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने होस्ट किया. शो में अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया जज की भूमिका में रहे. शो को पहले विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ ने भी जज किया था.

15 अगस्त के दिन यह ग्रैंड फिनाले रखा गया. इसमें भारतीय जवानों को सिंगिंग के जरिए ट्रिब्यूट दिया गया. हर तरह की परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की गई. फिनाले में कंटेस्टेंट ही नहीं, जज भी परफॉर्म करते नजर आए. हिमेश रेशमिया के साथ सोनू कक्कड़ ने रॉकस्टार की तरह स्टेज पर अपनी सिंगिंग का जलवा दिखाया.

हिमेश ने फिनाले को लेकर कहा था, ‘यह म्यूजिक को सेलिब्रेट करने का बेहतरीन तरीका है. फिनाले का हर एक पल विशेष और मजेदार होने जा रहा है. हर कंटेस्टेंट अपने आप में खास है. किसी एक को चुनना, बेहद मुश्किल है. ‘इंडियन आइडल’ समय के साथ और बेहतर हुआ है. वक्त के साथ कंटेस्टेंट की सिंगिंग और प्रेजेंटेशन का तरीका भी बेहतर हुआ है.’

Leave a Reply