योजनाओं ने कैसे बदले दिन PM मोदी को बता रही थी ललितपुर की बबीता, एडिटेड वीडियो से ‘खेला’ करते पकड़ी गई आप-कॉन्ग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (5 अक्टूबर, 2021) को लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत की। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में ‘आवास योजना’ के 75,000 लाभार्थियों को डिजिटल रूप से घर की चाबी सौंपी। साथ ही लाभार्थियों से भी बातचीत की। इस बातचीत के एक हिस्से का इस्तेमाल सोशल मीडिया में पीएम मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार और यह बताने की कोशिश के लिए किया जा रहा है कि आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा।
दरअसल पूरी बातचीत के एक हिस्से में एक लाभार्थी महिला ‘पीएम स्वनिधि योजना’ को लेकर पूछे जाने पर उसका लाभ मिलने से इनकार करती है। उसके बाद प्रधानमंत्री उसे बताते हैं कि कैसे वह इस योजना का लाभ पा सकती हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) और कॉन्ग्रेस 8 सेकंड का क्लिप शेयर कर इस तरह पेश कर रही है कि महिला ने लाभ मिलने से इनकार कर दिया और पीएम निरुत्तर रह गए।
आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस क्लिप को शेयर कर लिखा गया, “इस वजह से पीएम मोदी ने कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की।”
The reason why PM Modi never addressed a press conference👇🏻 pic.twitter.com/54ZJDFpHJi
— AAP (@AamAadmiParty) October 5, 2021
इसी क्लिप को कॉन्ग्रेस पदाधिकारियों ने भी शेयर किया। कॉन्ग्रेस की सोशल मीडिया की राष्ट्रीय संयोजक हसीबा अमीन ने ट्वीट किया, “यह तब हुआ जब पीएम यूपी के लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। आप लोगों ने इसे स्क्रिप्टेड और कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन सच्चाई आखिरकार सामने आ जाती है।”
So this happened while PM was interacting with people from UP. Try to script and control narrative all you want, the truth does eventually come out. pic.twitter.com/XIVpIvrYEc
— Hasiba | حسيبة 🌈 (@HasibaAmin) October 5, 2021
महिला से पीएम मोदी की बातचीत का पूरा वीडियो आप नीचे सुन सकते हैं। आप देख सकते हैं कि बातचीत के दौरान एक जगह महिला पीएम स्वनिधि योजना के तहत लाभ मिलने से इनकार करती है, लेकिन वह स्वीकार करती हैं कि कैसे उसके परिवार को सरकार की अन्य योजनाओं से लाभ हुआ है।
दरअसल पीएम ने तीन लाभार्थियों- आगरा के विमलेश, कानपुर के राम जानकी और ललितपुर की बबीता से बातचीत की। बबीता ने पीएम को बताया कि आवास के लिए उनके परिवार के बैंक खाते में सरकार से 2.5 लाख रुपए सीधे आए थे, जिसके कारण उनके पास पक्का घर है। इसके बाद प्रधानमंत्री बताते हैं कि कैसे जन-धन अकाउंट खोलने से लोगों को फायदा हुआ है और बिचौलिए जो सरकारी स्कीमों का पैसा खाते थे वह बंद हो गया है। इसके बाद उन्होंने बबीता से पूछा कि क्या उनके पति को पीएम स्वनिधि योजना से लाभ मिला है। बबीता के इनकार करने पर उन्हें पूरी प्रक्रिया समझाते हैं कि कैसे वे इसका लाभ उठा सकते हैं।
बातचीत से साफ लग रहा है कि बबीता को इस योजना के बारे में जानकारी नहीं थी। इसके बाद उज्जवला सहित अन्य सामाजिक योजनाओं को लेकर पूछे जाने पर भी बबीता लाभ मिलने की बात स्वीकार करती है