मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने एकता जताते हुए दोस्ती बनाए रखने की कसमें खाईं. बुधवार को विधानसभा भवन में दोनों नेताओं ने संगीतमय प्रस्तुति दी और अपनी “भुट्टा पार्टी” में हिंदी फिल्मों के गाने गाए. सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए इस कार्यक्रम के दृश्यों में बीजेपी के इन दोनों दिग्गजों को ‘शोले’ का सर्वोत्कृष्ट दोस्ती गीत, “ये दोस्ती हम नहीं तोंड़ेंगे”, और फिल्म ‘कुदरत’ का मधुर गीत, “हमें तुमसे प्यार कितना” गाते हुए देखा गया.
शिवराज-कैलाश विजयवर्गीय ने मिलकर गाया –

सीएम शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय की जुगलबंदी ने पार्टी में समा बांध दिया.
Bhopal News: कैलाश विजयवर्गीय की ओर से आयोजित भुट्टा पार्टी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाना गाया. पूर्व सीएम कमलनाथ भी पार्टी में मौजूद थे. सभी के बीच अब ये बना चर्चा का विषय.
भोपाल. बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं के साथ एक ऐसा नजारा भोपाल में बुधवार को देखने को मिला जो अब चर्चा का विषय बन गया है. इन दो नेताओं की करीबी साफ देखी गई. ये दो दिग्गज थे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय. दरअसल कैलाश विजयवर्गीय ने भुट्टा पार्टी का आयोजन किया था. इसमें सूबे के लगभग सभी बड़े नेता मंत्री पहुंचे. इस दौरान लोगों के अनुरोध पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गाना गाया. कैलाश विजयवर्गीय का हाथ थाम कर सीएम ने ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे… तोड़ेंगे दम मगर… तेरा साथ न छोड़ेंगे की ताल छेड़ी. इस दौरान वहां मौजूद कोई भी ताली बजाने से खुद को न रोक सका. कैलाश विजयवर्गीय अक्सर मंचों पर पहुंचकर अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर चुके हैं. सीएम शिवराज भी अपने गायकी के अंदाज के लिए मशहूर हैं और आज जब पार्टी के दो बड़े नेता एक साथ मिले तो समा कुछ अलग ही बंध गया. लेकिन दोनों नेताओं ने जिस गाने के बोल गुनगुनाए वो ही सभी के बीच चर्चा का विषय बन गया..
कमलनाथ भी पहुंचे
कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा में भुट्टा पार्टी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ भी पहुंचे. वहीं आयोजन में गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, जीतू पटवारी समेत कई मंत्री विधायक शामिल हुए. बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रभु राम चौधरी, जगदीश देवड़ा, रामखेलावन पटेल समेत कई विधायक शामिल थे.
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे…@SrBachchan @aapkadharam pic.twitter.com/coBPaN1hP1
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2021
पूरा दिन भोपाल में निकाला
दरअसल कैलाश विजयवर्गीय आज पूरे दिन भर भोपाल में रहे इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की. सीएम शिवराज से भी दोपहर में उन्होंने मंत्रालय में मुलाकात की थी. इसके अलावा सरकार के कई मंत्रियों के घर पहुंच कर विजयवर्गीय ने सौजन्य मुलाकात की थी. लेकिन विजयवर्गीय की भुट्टा पार्टी सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय की जुगलबंदी हर तरफ चर्चा में आ गई.