Monday, December 23, 2024
Uncategorized

कंगना राणावत पर टूट पड़े,TRP के भूखे चैनलो के पत्रकार,15 दिन कदम नही रख पाएंगे प्लेन में

9 सितंबर को चंडीगढ़ से मुंबई की फ्लाइट में लॉकडाउन के नियम तोड़कर धक्कामुक्की करने और अभद्र व्यवहार के आरोप में 9 पत्रकारों को इंडिगो ने 15 दिन के लिए बैन कर दिया है। इनमें कई चैनलों के रिपोर्टर और कैमरामैन शामिल हैं। इसी फ्लाइट में एक्ट्रेस कंगना रनोट भी यात्रा कर रही थीं। उनकी तस्वीरें खींचने और फ्लाइट में उनका रिएक्शन लेने के चक्कर में कई पत्रकारों ने धक्कामुक्की की थी।

कंगना उस वक्‍त सुर्खियों में थीं क्योंकि महाराष्‍ट्र की शिवसेना सरकार के साथ उनकी जुबानी जंग चल रही थी। इसी दिन बांद्रा में स्थित कंगना के ऑफिस को बीएमसी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था।

कंगना जब हवाई जहाज में थीं तो 9 रिपोर्टर-कैमरामैन टूट पड़े थे कुछ बुलवाने को, इंडिगो ने लगाया सभी पर बैन

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चले घमासान के दौरान एक बार वो हिमाचल से मुंबई लौट रही थीं। सुर्खियों में चल रहे इस विवाद को कवर कर रहे कई मीडियाकर्मी भी पल-पल की खबर देने के लिए इंडिगो (Indigo) की उनकी फ्लाइट में बैठ गए थे। जिस वजह से फ्लाइट में काफी अफरा तफरी मची। वहीं अब इंडिगो ने इस फ्लाइट में सवार 9 मीडियाकर्मियों पर 15 दिन की यात्रा का प्रतिबंध लगा दिया है।

एयरलाइन कंपनी इंडिगो की एक आंतरिक कमेटी की सिफारिश के बाद इन पत्रकारों को 15 से 30 अक्टूबर तक बैन किया गया है। इंडिगो के अनुसार इन लोगों का व्‍यवहार फ्लाइट में अच्‍छा नहीं था। यह एयरलाइंस के नियमों के विरुद्ध है। 9 सितंबर को इंडिगो की एक फ्लाइट में कई पत्रकारों के कथित उपद्रवी व्यवहार के बाद यह कमेटी इस मामले को देख रही थी।

डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो से 9 सितंबर की घटना का संज्ञान लेते हुए इस सिलसिले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। डीजीसीए ने विमानन कंपनी को कहा था कि चंडीगढ़ से मुंबई जा रही फ्लाइट में हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। कंगना इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-264 में पहली रो में बैठी थीं। विमान में सवार मीडियाकर्मी इस दौरान उनकी बाइट लेने के लिए मानो टूट पड़े थे।

DGCA के इस आदेश के बाद इंडिगो ने रेगुलेटर को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया कि कंपनी के क्रू ने सभी जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो किया था। इस प्रोटोकॉल में फोटोग्राफी न करने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और ओवरऑल सेफ्टी बनाए रखने का अनाउंसमेंट शामिल था। डीजीसीए ने कहा कि अब यात्री ऐसा कोई डिवाइस इस्तेमाल नहीं कर सकते, जिससे भीड़-भाड़ हो, लोगों की सुरक्षा को खतरा हो या फ्लाइट खतरे में पड़ जाए।

Leave a Reply