उत्तर प्रदेश के नोएडा में मेडिकल छात्र का कॉलेज कैंपस से सनसनीखेज तरीके से अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने छात्र के परिजन को फोन कर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती की रकम की व्यवस्था के लिए 22 जनवरी तक की डेडलाइन दी थी। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को घेरा। एनकाउंटर शुरू किया और छात्र को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
कॉलेज कैंपस से डॉक्टर के बेटे के अपहरण मामले का नोएडा एसटीएफ ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़ के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया है।
SCPM पैरा मेडिकल कॉलेज की घटना
अपहरण की यह सनसनीखेज वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के हारीपुर स्थित एससीपीएम पैरा मेडिकल कॉलेज की है, जहां बहराइच जिले के पयागपुर का रहने वाला गौरव हलदर कॉलेज के हॉस्टल में रहकर BAMS की पढ़ाई कर रहा है। गौरव 18 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक कॉलेज में था लेकिन उसके बाद अचानक लापता हो गया।
22 जनवरी की दी थी डेडलाइन
गौरव के पिता निखिल ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 9 मिनट पर उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने निखिल के बेटे गौरव का अपहरण कर लिए जाने की जानकारी दी। अपहरणकर्ताओं ने 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम चुकाने के लिए निखिल को 22 जनवरी तक की डेडलाइन दी थी।
दिल्ली में एक डॉक्टर के फ्लैट में रखा गया
बताया जा रहा है कि गौरव की दोस्ती डॉ. प्रीति मेहरा नाम की महिला से हुई थी। प्रीति ने गौरव को फोन करके मिलने बुलाया और फिर उसका किडनैप कर लिया। गौरव का अपहरण कर उसे दिल्ली में डॉ. अभिषेक सिंह के फ्लैट पर रखा गया था।
नशे का इंजेक्शन देकर रखते थे बेहोश
गौरव को फ्लैट में बंद करके रखा गया। उसे नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया और उसे लगातार बेहोशी के लिए नशे के इंजेक्शन दिए जाते थे ताकि वह होश में न आए। देर रात जीरो पॉइंट पर मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।