Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

आक्सीजन ड्रामे के बाद,केजरीवाल का दवा खरीद ड्रामा शुरू,केंद्र खरीद कर दे

पहले आक्सीजन ड्रामा
अब दवा खरीद ड्रामा,
पहले दवा खरीदने का फ्री हैंड मांगा अब नया ड्रामा शुर कर दिया
वैक्सीन के लिए राज्यों के बीच लड़ाई से देश की छवि हो रही खराब: केजरीवाल

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीरवार को कहा कि कोविड के टीकों के लिए राज्यों के, अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक-दूसरे से झगड़ने और प्रतियोगिता करने से भारत की छवि “खराब” होती है। उन्होंने दिल्ली और कई अन्य राज्योमें टीकों की खुराकों की कमी की पृष्ठभूमि में कहा कि केंद्र को राज्यों की तरफ से टीकों की खरीद करनी चाहिए।

PunjabKesari

आम आदमी पार्टी (आप) अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा कि भारतीय राज्यों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक-दूसरे से प्रतियोगिता करने/ लड़ने के लिए छोड़ दिया गया है। उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र से, महाराष्ट्र ओडिशा से, ओडिशा दिल्ली से लड़ रहा है। भारत कहां है? भारत की कितनी खराब छवि बनती है। भारत को एक देश के तौर पर सभी भारतीय राज्यों की तरफ से टीकों की खरीद करनी चाहिए।”

PunjabKesari

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत द्वारा टीका उत्पादन कर रहे देशों का रुख करने से अधिक सौदेबाजी की शक्ति मिलेगी बजाय राज्यों द्वारा व्यक्तिगत रूप से ऐेसा करने के। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पास ऐसे देशों के साथ मोल-भाव करने के लिए अधिक कूटनीतिक संभावना है।

PunjabKesari

Leave a Reply