अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में बीएससी की छात्रा से दुष्कर्म और दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने जब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने छात्रा से मारपीट भी की है। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ बलात्कार पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल, छात्रा जब नाबालिग थी, तभी से आरोपी उसका दैहिक शोषण कर रहा था।
भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में बीएससी की छात्रा से दुष्कर्म और दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने जब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने छात्रा से मारपीट भी की है। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ बलात्कार पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। दरअसल, छात्रा जब नाबालिग थी, तभी से आरोपी उसका दैहिक शोषण कर रहा था।
पुलिस के अनुसार पुराने शहर में रहने वाली साढ़े 17 साल की युवती बीएससी की छात्रा है। करीब एक साल पहले वह पुराने शहर की एक कोचिंग क्लास में पढ़ती थी। वहां दुकान का संचालन करने वाले अब्दुल आहद से उसकी दोस्ती हो गई। दोनों की मोबाइल पर बातचीत होती थी। गत वर्ष नवंबर 2021 में आहद छात्रा को घुमाने के बहाने अपने साथ अयोध्या नगर स्थित एक होटल लेकर पहुंचा। वहां उसने शादी का झांसा देकर छात्रा से शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। संबंध बनाने के बाद छात्रा ने जब शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो आहद ने कहा कि वह परिजन के साथ रिश्ता लेकर उसके घर आएगा। हालांकि काफी समय बाद भी वह रिश्ता लेकर नहीं आया। छात्रा ने उसे बताया कि वह गर्भवती है, तुरंत ही रिश्ता लेकर आओ तो आहद ने उसे एक गोली खाने के लिए दे दी। छात्रा ने गोली खाने से इंकार किया तो उसने उसके साथ मारपीट कर दी।