Thursday, September 19, 2024
Uncategorized

फंस गई जिहादी के जाल में ,मेरा साजिद सबसे सेक्युलर,अम्मी अब्बा बहन सबने लूटा, नतीजा…..

जुगसलाई की एक युवती (18 वर्ष)  घर में सुसाइड नोट छोड़ लापता है। 9 जुलाई की दोपहर वह घर में सुसाइड नोट छोड़ निकली थी। 18 घंटे बीतने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। युवती का आरोप है कि प्यार में मिले धोखे के कारण वह ऐसा कदम उठाने जा रही है। प्रेमी साजिद, साजिद के माता-पिता, साजिद के दोस्त छोटू और रियाज के कारण यह कदम उठाने की बात लिखी है। युवती का आरोप है प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिल उसकी अस्मत लूटी। सुसाइड नोट घर में मिलने के बाद उसके परिजन सीधे थाना पहुंचे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरु कर दी है। युवती का मोबाइल बंद आ रहा है। परिजनों को अनोहोनी की आशंका सता रही है। युवती बिस्टुपुर स्थित कॉलेज की छात्रा है।
तीन साल पूर्व युवती को भगा के गया रहा साजिद
युवती के परिजनों ने बताया कि साजिद और उनकी बेटी के बीच करीब 5 साल से बातचीत है। तीन साल पूर्व भी साजिद उनकी बेटी को भगा ले गया था। कुछ दिनों बाद बेटी को उनलोगों ने अपने स्तर से बरामद कर लिया था। लोक लाज के डर से उनलोगों ने थाना में मामले की शिकायत नहीं कि थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि बेटी ने 2.50 लाख के गहने भी साजिद को दिया था।

क्या है सुसाइड नोट में
मैं अपनी जान देने जा रही हूं मेरी मौत की वजह साजिद और उसका परिवार है। साजिद ने मेरे साथ गलत काम किया। और भी बहुत कुछ है जो मैं बोल नहीं सकती। इन सब में उसका साथ उसके परिवार के लोग देते थे। मुझे धमकी देते थे और ब्लैकमेल भी करते थे। साजिद मुझे अपने दोस्तों के पास भी ले जाता था उनके नाम है छोटू और रियाज। सभी ने मेरे जोश के साथ खिलवाड़ किया। मुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। शादी की बात करने पर परिवार के लोग धमकी दे रहे थे कि उन लोगों को मैं घर से पैसे और जेवर लाकर दूं।  पहले भी मैं अपने घर से पैसे और जेवर लेकर साजिद के परिवार को दिया है। और मुझसे यह सब नहीं हो पा रहा था। जान देने के सिवा मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है। मेरे मौत के कारण यह सभी लोगों है। युवती ने अपने सुसाइड नोट में साजिद, उसके पिता और उसके दोनों दोस्तों का मोबाइल नंबर भी लिखा है।
मंत्री चंपई सोरेन ने किया ट्वीट
मामले की लेकर आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने ट्वीट कर मामले को संज्ञान में लेने का आदेश दिया है। जमशेदपुर पुलिस द्वारा ट्वीट पर रिप्लाई कर युवती का पता लगाने की जानकारी दी है। इधर, जुगसलाई पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। युवती का मोबाइल नम्बर ट्रेस किया जा रहा है। वहीं युवती का प्रेमी, दोस्त और उसके परिवार के लोग फरार बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply