सुसाइड नोट में कोमल ने बताया है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही समीर उसे टॉर्चर करने लगा। पैसों की डिमांड करता था। निजी फोटो उसके परिजनों को भेजने और सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता था।
कोमल ने सुसाइड नोट में समीर अहमद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया
लव जिहाद ने एक और हिंदू युवती की जान ले ली है। इस युवती की पहचान हरियाणा के यमुनानगर की कोमल शर्मा के तौर पर सामने आई है। आरोपित समीर अहमद उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना कस्बे का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार युवती ने करीब तीन महीने पहले आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण तब सामने आया जब युवती की सुसाइड नोट लेकर उसकी भाभी 7 नवंबर 2022 को शामली जिला अधिकारी के पास पहुँची।
शिकायत में बताया गया है कि फेसबुक के जरिए समीर और कोमल का संपर्क हुआ था। समीर ने खुद को हिंदू बता 5 साल पहले कोमल से शादी की। इस दौरान कई बार उसका गर्भपात कराया गया। बाद में वह कोमल को ब्लैकमेल करने लगा और खुद आकर शामली में रहने लगा। इसी बीच कोमल को उसके मुस्लिम होने का पता चला और सदमे में आकर उसने आत्महत्या कर ली।
कोमल की भाभी ने बताया है कि अपने बच्चे की तबीयत खराब होने और पति की मौत की वजह से उन्हें शिकायत करने में देरी हुई है। यह भी कहा है कि कानूनी कार्रवाई रोकने के लिए समीर उन्हें भी धमकी दे रहा है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार शामली की डीएम जसजीत कौर ने पुलिस को जाँच के निर्देश दिए हैं। शामली पुलिस ने भी ट्ववीट कर इसकी पुष्टि की है।
कोमल ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। यह नोट भी उसकी भाभी ने अपनी शिकायत के साथ दी है। इसमें कोमल ने बताया है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही समीर उसे टॉर्चर करने लगा। उससे पैसों की डिमांड करता था। निजी फोटो उसके परिजनों को भेजने और सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता था। जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि जैसे जानवर को बेचते हैं, वैसे तुझे बेच दूँगा। नोट में समीर की अम्मी और भाई पर भी धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
प्रकरण के संबंध में थाना प्रभारी झिंझाना को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
— Shamli police (@PoliceShamli) November 8, 2022