Friday, September 19, 2025
Uncategorized

नही रुक रहा लव जिहाद मध्यप्रदेश में,जिहादियों की मां बहन कर रही मदद

लव जिहाद मध्यप्रदेश में

 

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां 23 वर्षीय हिंदू युवती ने सोहिल खान पर फर्जी पहचान बनाकर दोस्ती करने, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जबरन इस्लाम कबूल करवाने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला शनिवार (9 अगस्त  2025) का है।

यह घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है। पीड़िता ने बताया कि लगभग तीन साल पहले उसकी फेसबुक पर ‘फाइटर राजपूत’ नाम के प्रोफाइल से दोस्ती हुई थी। उस व्यक्ति ने खुद को ‘सोहिल राजपूत’ नाम का हिंदू बताया। दोनों के बीच करीब एक साल तक बातचीत होती रही, इस दौरान युवक ने शादी का वादा किया। युवती शादी के लिए राज़ी हो गई, लेकिन उसके माता-पिता ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया।

इसके बाद 21 जून 2025 को युवक ने युवती को कर्णावती बुलाया। उसने साथ में 3 लाख रुपये और कुछ जरूरी दस्तावेज लाने को कहा। वहां एक होटल में दो दिन तक युवती को रखा और शादी से पहले ही उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। फिर गुजराती भाषा में कुछ कागजात बनवाकर उससे साइन करवाए। युवती को गुजराती नहीं आती थी, इसलिए वह नहीं समझ पाई कि दस्तावेजों में क्या लिखा था।

इसके बाद युवक ने उसे एक कारखाने में बने कमरे में रखा और फिर अपने घर ले गया। वहां उसके माता-पिता, भाई-बहन और अन्य रिश्तेदार मौजूद थे। तब युवती को पता चला कि आरोपी का असली नाम सोहिल खान है और वह मुस्लिम है। परिवार ने मिलकर उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया। जबरन कलमा पढ़वाया और उसका नाम बदलकर ‘सना फातिमा’ रख दिया गया। फिर जबरदस्ती निकाह करवा दिया गया।

निकाह के बाद युवती को घर में कैद कर दिया गया और बाहर निकलने नहीं दिया गया। एक दिन उसने आरोपी का मोबाइल चेक किया तो पता चला कि वह कई अन्य लड़कियों से भी बात करता है। जब उसने इस पर सवाल उठाया, तो आरोपी ने कहा कि हिंदू लड़कियों को फँसाना उसका काम है। इसके बाद युवती ने किसी तरह अपनी मां और भाई से संपर्क किया और पूरी जानकारी दी। फिर शनिवार, 9 अगस्त 2025 को परदेशीपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोहिल खान उर्फ फाइटर राजपूत, उसकी मां रजिया बेगम, पिता मोहम्मद यूनुस, भाई जाहिद खान, बहन नाजिया खान और रिश्तेदारों मोहम्मद रफीक, मोहम्मद सलीम, शबाना बी, फरहाना बी, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद आसिफ और मौलवी अब्दुल रहमान के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी, जबरन धर्म परिवर्तन और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply