Thursday, November 27, 2025
Uncategorized

मोहम्मद हिजबुल रहमान ने अपहरण किया नाबालिग हिन्दू लड़की का, मुसलमान बनाने की कोशिश

बिहार के दरभंगा के अलीनगर थाना क्षेत्र में 29 जुलाई 2025 की शाम लगभग 5 बजे, हिजबुल रहमान उर्फ आरजू ने नाबालिग हिंदू लड़की लक्ष्मी कुमारी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। घटना मौके की चारों ओर स्थित सीसीटीवी कैमरों में पूरी तरह कैद हुई। आरोपी उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले गया, जबकि लड़की के साथ सड़क पर चल रहा उसका छोटा बच्चा संकट में उसे देखता रह गया।

परिवार ने पहले भी शिकायत दर्ज करवाई थी: 27 जुलाई को आरोपी ने दुकान में तोड़फोड़ की थी और छोटी बेटी के साथ मारपीट भी की थी। पिता ने पहले पंचायत और थाने में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। तब 28 जुलाई को उन्होंने थाने में आवेदन दिया कि प्राथमिकी दर्ज की जाए। इसके तुरंत बाद आरोपी ने बड़ी बेटी को अगवा कर लिया। त्वरित पुलिस कार्रवाई में केवल 19 घंटे में लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, और लक्ष्मी को उसके परिवार के पास सुरक्षित रूप से लौटाया गया। अर शहर में तनाव बढ़ गया है।

धमकी और जबरन धर्म परिवर्तन

  • पीड़ित लड़की ने बयान में बताया कि आरोपी ने उसे धमकाया: “मुझे मुस्लिम धर्म अपना लो, नहीं तो मार दी जाओगी या गलत जगह बेच दी जाएगी।”
    आरोपी ने यह चेतावनी दी कि “मोती नामक आदमी” उसे बेचने की बात कह चुका है।
  • शुरुआती तौर पर पुलिस ने मामले को प्यार के रिश्ते जैसा बताया, लेकिन विरोध और आशय स्पष्ट होते देख उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर सीपीएटी, POCSO और अन्य आरोपों के तहत कार्रवाई शुरू की। लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया और बयान दर्ज किया गया।

परिवार की दशा और न्याय की मांग

  • पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन पर न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाया है। पिता ने कहा: “अगर न्याय नहीं मिला, तो हम आत्महत्या करने के लिए मजबूर होंगे।” उन्होंने बेटी की वापसी और सुरक्षा की गुहार लगाई है।
  • परिवार ने पुलिस से पूरी सुरक्षा, कड़ी कार्रवाई, और लड़की की मानसिक व शारीरिक सुरक्षा की मांग की है।

कानूनी पक्ष और देश का संदर्भ

  • यह मामला बाल विवाह निषेध अधिनियम (PCMA), 2006 और POCSO अधिनियम के तहत आता है। भारत में नाबालिग को शादी करना या धर्म परिवर्तन के लिए धमकाना दोनों ही अवैध हैं। यदि शादी नाबालिग की सहमति बिना होती है, तो वह शून्य और अवैध मानी जाती है।

अन्य प्रासंगिक घटनाएं

  • हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को न्याय दिलाया, जिसे उसके परिवार ने एक 32‑33 वर्षीय व्यक्ति से ऋण की देनदारी के चलते जबरन शादी कराई थी। कोर्ट ने उसे निषेध रद्द करने का हक दिलाया और पुलिस को उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
  • बिहार में मानव तस्करी और बाल विवाह की घटनाएँ तेजी से बढ़ रही हैं। हाल ही में ‘Operation Naya Savera’ नाम से अभियान शुरू किया गया जिसमें 624 से अधिक नाबालिगों को ट्रैफिकिंग से बचाया गया।

Leave a Reply