MBA छात्रा का 3 साल से पीछा कर रहा था अमन शेख, बातचीत के लिए बना रहा था दबाव: मना करने पर बीच रोड गला रेतने की कोशिश, इंदौर की घटना
तीन साल से परेशान कर रहा था
हमले के दौरान अमन ने पीछे से आकर पायल के चेहरे, हाथ और गले पर कई वार किए और फरार हो गया था। आरोपी मकोडिया गांव का निवासी है। पायल ने बताया कि अमन पिछले तीन साल से उसे परेशान कर रहा था। बार-बार इनकार करने पर उसने परिवार को भी इस बारे में बताया, लेकिन अमन नहीं माना। फिलहाल, पायल का इंदौर के अरविंदो अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।
मध्य प्रदेश के इंदौर में अमन शेख नाम के एक मुस्लिम ने बात करने से इनकार करने पर MBA की एक छात्रा का चाकू से गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की। इसके बाद आसपास के लोगों ने छात्रा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 23 वर्षीय आरोपित अमन शेख छात्रा का रोज पीछा किया करता था और उससे जबरन बात करने की कोशिश करता था।
मामला इंदौर से करीब 40 किलोमीटर दूर साँवरे कस्बे का है। पुलिस का कहना है कि आरोपित अमन शेख और छात्रा ने एक ही कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। छात्रा के परिवारजनों का कहना है कि आरोपित अमन शेख उनकी बेटी को पिछले तीन साल से परेशान कर रहा था। लड़की उसे बार-बार मना करती थी, लेकिन वह मान नहीं रहता था और बातचीत के लिए उस पर दबाव डाल रहा था।
इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया है और विरोध में बाजार को बंद रखा। पुलिस ने आरोपित अमन शेख के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। हिंदू संगठनों एवं स्थानीय लोगों ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।