Friday, September 20, 2024
Uncategorized

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने एक जुट,जिहादियों के दलाल चैनल,पत्रकार,और कथित सेक्युलर नेता और छूटभैया

हिंदू विरोधी ,जिहादियों के गुलाम और डरने वाले लिब्रानडू चैनल और पत्रकार,साथ ही कथित सेक्युलर नेता और उनके छुटभैया ये सच्चाई कभी नहीं बताएंगे….
जिस सड़क पर सिर्फ काँवड़ियों को अनुमति, वहाँ शराब पीकर गाड़ी घुसाया, मार दी टक्कर: वामपंथी गैंग ने गाड़ी तोड़ने वाला वीडियो किया वायरल, छुपाई सच्चाई

कांवड़ यात्रा के शुरू होने के बाद से ही इस पर दुष्प्रचार का अभियान चल पड़ा है। कांवड़ियों के हर काम को सोशल मीडिया पर गलत भावना से प्रचारित किया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो गाजियाबाद के मुरादनगर से सामने आया है जिसमें कांवड़िये एक गाड़ी को तोड़ते दिखे हैं। इस घटना की सच्चाई गाजियाबाद पुलिस ने ऑपइंडिया को बताई है।

शनिवार (27 जुलाई, 2024) को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसमें दिखता है कि कुछ कांवड़ियों वाले कपड़े पहने लोग एक हौंडा सिटी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। यहाँ भारी भीड़ भी जमा है। आसपास मौजूद लोग वीडियो भी बना रहे हैं। कुछ देर बाद यह वीडियो कांवड़ियों के उत्पात के रूप में प्रचारित किया जाने लगा।

इस वीडियो को कांवड़ियों के विरूद्ध लगातार प्रोपेगेंडा चलाने वाले हैंडल्स ने खूब आगे बढ़ाया। उन्होंने इसे कांवड़ियों का कानून व्यवस्था को उल्लंघन बताते हुए उन पर काफी टिप्पणियाँ की। हालाँकि, इस मामले की सच्चाई पुलिस ने ऑपइंडिया को बताई है।

ऑपइंडिया ने इस मामले में मुरादनगर थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी से बात की। उन्होंने बताया कि जिस मार्ग पर यह घटना हुई, वहाँ वर्तमान में किसी भी वाहन को चलने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर केवल पैदल कांवड़िये और उनके वाहनों को चलने की ही अनुमति है।

मुकेश सोलंकी ने बताया कि अनुमति ना होने के बाद गाड़ी का चालक इस मार्ग पर गाड़ी ले आया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे एक जगह रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना और कांवड़ियों के बीच से ही गाड़ी निकालने लगा। जब वह इस रास्ते पर लगी दूसरी पुलिस पिकेट पर पहुँचा तो उसे फिर रोका गया।

उन्होंने बताया कि इसी बीच उसने किसी कांवड़िया के गाड़ी से टक्कर मार दी। इसके बाद कांवड़ियों में आक्रोश पनप गया। उन्होंने इसके कारण गाड़ी में तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि कांवड़ियों ने 3-4 मिनट में ही तोड़फोड़ की और फिर वापस चले गए। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि गाड़ी की टक्कर के कांवड़ खंडित हो गई थी।

ऑपइंडिया से थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बताया कि इस मामले में कार चालक को लापरवाही के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने शराब पी रखी थी। उसके विरुद्ध पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है। उसे अभी जेल भेजा गया है। बाकी स्थानों पर कांवड़ यात्रा सुचारु रूप से चल रही है।

Leave a Reply