Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

हिन्दू परिवार के साथ गज़ब धोखाधड़ी, मोहम्मद नफीस घर मे घुसा गुमा हुआ बेटा अरुण बनकर

उत्तर प्रदेश के अमेठी में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां एक परिवार को खबर मिली थी कि उनका खोया हुआ बेटा अरूण साधु भेष में लौट आया है. अरुण ने फोन कर बताया कि मैं आपका 22 साल से खोया हुआ बेटा बोल रहा हूं.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां एक परिवार को खबर मिली थी कि उनका खोया हुआ बेटा अरूण साधु भेष में लौट आया है. अरुण ने फोन कर बताया कि मैं आपका 22 साल से खोया हुआ बेटा बोल रहा हूं मै साधु बन चुका वापस आना चाहता हूं जिसके लिए मठ में 10 लाख रुपए जमा करने पड़ेंगे. जिसके बाद पिता ने बेटे के प्रेम में 10 लाख दे भी दिए लेकिन परिवार के पैरों तले तब जमीन खिसक गई जब उन्हें पता चला कि वो शख्स उनका बेटा अरुण नहीं, बल्कि नफीस है जो परिवार से लाखों रुपए लूटने आया था.

परिवार को अपना बेटा वापस चाहिए था इसलिए जमीन बेचकर बेटा वापस पाने की तैयारी में जुट गए. परिवार ने कुछ लाख जुटाए भी थे लेकिन इसी बीच पता चला कि जिस लड़के के लिए परिवार अपना सबकुछ बेचने के तैयार हो गया है वो उनका बेटा नहीं बल्कि ठग नफीस है.

 

 

 

Leave a Reply