Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

रासुका लगी लव जिहादी मोहम्मद अब्दुल्ला पर बना हुआ था सौरभ खुराना

रासुका की कार्यवाही….

गाजियाबाद। युवती को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने के आरोपियों के खिलाफ प्रशासन ने रासुका की कार्रवाई की है। तीन आरोपियों पर पहले ही यह कार्रवाई हो चुकी थी। जबकि अब अब्दुल्ला उर्फ सौरभ खुराना भी फंस गया है।

डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि युवती का धर्मांतरण कराने के मामले में आरोपी सौरभ खुराना उर्फ अब्दुल्ला पर रासुका की कार्रवाई हुई है। वो जमानत पर बाहर आना चाहता था। पुख्ता सबूतों के आधार पर अब्दुल्ला पर कार्रवाई की संस्तुति हुई है। पुलिस के अनुसार, डीएम ने भी कार्रवाई पर अपनी संस्तुति दे दी। इसकी जानकारी तत्काल जेल प्रशासन को दी गई। इससे पहले मुख्य आरोपी राहिल,मुशीर और मौलवी सादमान पर 10 अगस्त को एनएसए लगी थी। डीसीपी का कहना है कि रासुका लगने के बाद अब आरोपी जल्द जमानत नहीं ले पाएंगे।

आनलाइन कराया था निकाह
आरोपियों ने कुछ महीने पहले युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। जबकि उससे आनलाइन निकाह भी किया गया। इसके बाद उसका धर्म परिवर्तन कराया गया था। मामला खुला तो पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की थी। इसके बाद अगस्त में मुख्य आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की गई थी।

Leave a Reply