Friday, December 27, 2024
Uncategorized

कटमुल्ला मोहम्मद दानिश खान पकड़ाया,कुत्ता पिटाई के बाद पुलिस के हवाले

 

हिंदू युवती से अश्लील हरकत कर रहे मुस्लिम युवक को पकड़ा। हिंदूवादियों ने उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। आरोप लगाया कि शहर में कभी भी श्रद्धा हत्याकांड हो सकता है। ऐसे ही लोग आफताब की तरह युवतियों के टुकड़े करते हैं। हिंदूवादियों ने जिस युवती को थाने भेजा वह भी खजराना क्षेत्र में लिवइन रिलेशन में रह रही थी।

मामला गुरुवार देर रात मेघदूत गार्डन चौपाटी के समीप का है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं को युवक-युवती आपत्तिजनक अवस्था में दिखे। जानकारी लगी की युवक मुस्लिम है और युवती हिंदू है। इंदौर विभाग संयोजक तन्नू शर्मा साथी रवि चौकसे, आनंद गेहलोद और राहुल राठौर के साथ पहुंचे और दोनों को पकड़ा। पूछताछ करने पर युवक ने पहले हिंदू नाम बता कर गुमराह करने का प्रयास किया। आइडी कार्ड मांगा तो कहा उसका नाम एमडी दानिश है। मोहम्मद दानिश नाम था लेकिन वह एमडी दानिश नाम बता रहा था। उसके साथ मिली युवती मूलत: उप्र की रहने वाली है और खजराना क्षेत्र में लिवइन रिलेशन में रहती है।

हिंदूवादी मो. दानिश की पिटाई करते हुए थाने ले गए। पूछताछ में पता चला मोहम्मद दानिश ने युवती से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की थी। वह जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का रहना बता रहा था। उसने लड़की को खजराना क्षेत्र में रुम दिलाया था। टीआइ रवींद्रसिंह गुर्जर ने जब मोहम्मद दानिश से पूछताछ की तो उसने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मो. दानिश को हिरासत में ले लिया। बजरंगियों ने रात करीब दो बजे तक थाने में हंगामा किया। उनका आरोप था कि इसी तरह दिल्ली जैसा कांड हो सकता है। फिर कोई आफताब अपनी दोस्त श्रृद्धा के टुकड़े-टुकड़े कर सकता है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लव जिहाद फैलाया जा रहा है। दोस्ती कर युवतियों का शौषण किया जा रहा है।

 

Leave a Reply