Friday, March 14, 2025
Uncategorized

आकाश बन कर घूम रहा काट मुल्ला मुन्ना खान

आकाश नही कट मुल्ला मुन्ना खान

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां एक दलित हिंदू को एक विशेष समुदाय के युवक ने मुन्ना से नाम बदलकर आकाश बताकर प्रेमजाल में फंसा कर उससे संबंध बना लिए. युवती जब गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया. वहीं जब युवती ने आरोपी पर शादी का दवाब बनाया तो उसने शादी भी कर ली. कुछ दिन बाद युवती जब फिर से गर्भवती हो गई और बेटे को जन्म दिया. बेटे को जन्म देते ही आरोपी युवक उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए नमाज पढ़ने और गौमांस खाने का दबाव बनाने लगा. जब युवती ने इससे इनकार कर दिया तो युवक ने बेटे सहित जान से मारने की धमकी दी. अब युवक्ति ने एसएसपी बरेली से शिकायत की है.

जानकारी के मुताबिक बरेली जिला के बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रामगंगा नगर की रहने वाली युवती का आरोप है कि वह अनुसूची जाति यानी दलित है और उसकी जान पहचान अब से लगभग 2 साल पहले थाना बारादरी क्षेत्र के पहचान नगर घोटिया के रहने वाले एक युवक से हुई थी और उसने अपना नाम हिंदू आकाश बता कर उससे दोस्ती कर ली थी. फिर दोस्ती के 8 माह के बाद उससे ने निकाह का झांसा देकर उससे अवेध संबंध बना लिए. उस समय उसकी उम्र 17 साल थी. आरोपी ने इस दौरान कई बार उससे अवैध संबंध बनाए जिससे वह गर्भवती हो गई. जब इसकी जानकारी मुन्ना को हुई तो उसने गर्भपात करा दिया.

शादी का झांसा देने वाले आरोपी मुन्ना उर्फ आकाश ने धोखे से शादी कर लिया. निकाह के बाद में जब मुन्ना के परिवार में गई तो मुन्ना के परिजनों ने जमकर शोषण किया और उसके साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान उसने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन उसकी पूजा करना भी बंद करा दिए. पीड़िता का आरोप है कि उसे जबरन नमाज पढ़ने का जोर डालने लगे. घर में कई बार गाय का मांस आया और उसे जबरन खाने को कहा जब उसने इसका विरोध किया तो उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगे. पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि सबसे पहले परेशान होकर स्थानीय थाने में शिकायत की लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है और वह दर-दर की ठोकरें काने को मजबूर है. फिलहाल पीड़िता ने जैसे ही कीर्तन रायबरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई एसएसपी ने जांच के

Leave a Reply