Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

पति ने कहा जीन्स मत पहनो,पत्नी ने मारे चाकू,पति खत्म…पत्नी ने जीन्स पहन ली

झारखंड के जामताड़ा में एक पत्नी द्वारा पति की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल, पत्नी ने पति की इस करके हत्या कर दी क्योंकि उसने जींस पहनने से मना किया था।

: झारखंड के जामताड़ा में एक पत्नी द्वारा पति की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल, पत्नी ने पति की इस करके हत्या कर दी क्योंकि उसने जींस पहनने से मना किया था।

दरअसल, घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के जोड़भीटा गांव की है। गांव के रहने वाले आंदोलन टुडू की शादी 2 महीने पहले पुष्पा हेंब्रम से हुई थी। मंगलवार रात पुष्पा हेंब्रोम जींस पहनकर मेला देखने के लिए तैयार हुई तो इस पर पति महने एतराज जताया और कहा कि अब तुम्हारी शादी हो गई है और तुम जींस पहनकर मेला देखने मत जाया करो.

बस इतनी सी बात से नाराज होकर पत्नी गुस्से में इतनी तिलमिला गई कि उशने चाकू से उस पर वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और परिवारवालों उसे धनबाद पीएमसीएच ले गए जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक के पिता कर्णेश्वर टुडू ने बताया कि बेटा और बहू में जींस पहनने को लेकर विवाद हो गया था और इसी विवाद में बहू ने चाकू मारकर उनके बेटे की हत्या कर दी वहीं आरोपी महिला ने भी हत्या की बात स्वीकार कर लिली है।  जामताड़ा थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया हा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply