ईसाई धर्म प्रचारक व Jesus Calls नामक संस्था के संचालक पॉल दिनाकरन के 28 ठिकानों पर आज आयकर विभाग द्वारा छापेमारी (Income tax raids) की गई। आयकर विभाग ने ईसाई संगठन द्वारा संचालित करुण्या क्रिश्चियन स्कूल पर भी छापा मारा है। आयकर विभाग को दिनाकरन और जीसस कॉल्स के खिलाफ टैक्स चोरी और विदेशी फंडिंग में अनियमितता की शिकायत मिली थी
तमिलनाडु के चेन्नई में आयकर विभाग की कई इलाकोंं में छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी चेन्नई, कोएंबटूर सहित ‘जीसस कॉल्स’ के नाम से ईसाई मिशनरी चलाने वाले विवादास्पद ईसाई धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरन के 28 ठिकानों पर हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग ने बुधवार को ईसाई धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरण के 28 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। जिन परिसरों में आयकर विभाग ने छापेमारी की है, उनमें करुणा प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान और जीसस कॉल्स भी शामिल हैं। बता दें जीसस कॉल्स, पॉल दिनकरन द्वारा संचालित एक संगठन है, जो पूरे तमिलनाडु में ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करता है।
आईटी अधिकारियों ने बुधवार (20 जनवरी, 2021) की सुबह चेन्नई के कोएंबटूर और तमिलनाडु के विभिन्न अन्य स्थानों पर दिनाकरन की संपत्तियों की तलाशी ली। आयकर विभाग ने ईसाई संगठन द्वारा संचालित करुण्या क्रिश्चियन स्कूल पर भी छापा मारा है।
ईसाई धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरन के दफ्तर और आवास पर आयकर विभाग के छापे में 120 करोड़ रुपए की अवैध सम्पत्ति बरामद की गई है. चेन्नई में दिनाकरन के घर की तिजोरी में रखे 4.5 किलो सोने को भी इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त कर लिया है .
पॉल दिनाकरन Jesus Calls ministry नाम की संस्था चलाते हैं. आयकर विभाग पॉल दिनाकरन के 12 देशों में फैले ऑफिस और ट्रस्ट की जानकारियां खंगालने में जुटा है . IT विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पॉल दिनाकरन के कुल 200 बैंक खातों की जानकारी विभाग को मिली है .
20 जनवरी को भी आयकर विभाग ने पॉल दिनाकरन के दफ्तर और उसकी संस्था द्वारा चलाए जा रहे Karunya Institute of Technology and Sciences पर भी छापा मारा था . दिनाकरन इस संस्था के चांसलर हैं .
आयकर विभाग ने कर चोरी का बड़ा खुलासा करते हुए तमिलनाडु के एक ईसाई प्रचारक के 25 ठिकानों पर छापा मारा और 118 करोड़ रुपये का काला धन पकड़ा। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि विभाग की टीमों ने 20 जनवरी को ये छापेमारी की, जिसमें एक विश्वविद्यालय भी शामिल था। कर टीमों ने कोयम्बटूर में पॉल दिनाकरन के निवास से 4.7 किलोग्राम सोने के गहने जब्त किए हैं। दिनाकरण जीसस कॉल्स के नाम से एक ईसाई मिशनरी चलाते हैं जिसमें लोग परिवर्तित होते हैं। आयकर अधिकारियों ने दिनाकरन के ठिकानों से मिशनरियों को मिले विदेशी चंदे पर लगभग 118 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी है।