Sunday, October 19, 2025
Uncategorized

आसमीन बेगम ने ही कि हत्या असलम की, नई मोहब्बत हो गयी थी मोहम्मद हारून से

UP News: शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के कांधला अवैध प्रेम संबंध में पत्नी ने अपने ही प्रेमी और भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
Shamli Wife along with her lover and brother killed her husband police arrest accused ann UP News: नौ साल पहले की लव मैरिज, फिर नए आशिक से लगा बैठी दिल, अवैध संबंध में एक और पति का कत्ल
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार Source : @PoliceShamli

शामली में एक बार फिर अवैध प्रेम संबंध में पत्नी ने अपने ही प्रेमी और भाई के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. तीन दिन के भीतर हुई दूसरी वारदात ने पूरे जिले को दहला दिया है. पुलिस ने रविवार की सुबह हुई असलम की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी आसरीन, प्रेमी इंतजार और भाई हारून को गिरफ्तार कर लिया है. असलम ने 9 वर्ष पूर्व बागपत जनपद की रहने वाली आसमीन से प्रेम विवाह किया था.

दरअसल, यह वारदात जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के कांधला रोड की है. यहां पर स्थित एक आम के बाग में रविवार की सुबह खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान असलम निवासी कांधला के रूप में हुई थी, जो कल शाम से ही लापता था. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो इस पूरे हत्या कांड का खुलासा एसपी शामली, राम सेवक गौतम ने कर किया.

पिछले छह साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

पुलिस जांच में सामने आया कि, असलम की पत्नी आसमीन पिछले छह साल से हारून नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग में लिप्त थी. इसी प्रेम कहानी ने हत्या का रूप ले लिया. आसमीन  ने अपने प्रेमी हारून और अपने भाई इंतजार के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

पुलिस के मुताबिक, घटना के दिन हारून और इंतजार ने असलम को पहले अपने जाल में फंसाया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद शव को टेंपो में डालकर कांधला रोड के एक आम के बाग में फेंक दिया गया. पुलिस ने इस टेंपो को भी बरामद कर लिया है, साथ ही वारदात में इस्तेमाल आला कत्ल भी जब्त कर लिया गया है.

असलम पत्नी के नाम पर लिया करता था कर्ज

हत्या की वजह भी चौंकाने वाली है. दरअसल, पति असलम पत्नी के नाम पर कर्ज लिया करता था, जिससे आसमीन परेशान थी. साथ ही, वह अपने प्रेमी हारून के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी. इसी वजह से उसने अपने ही भाई और प्रेमी के साथ मिलकर यह घिनौनी साजिश रची.

पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और भाई को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में तत्परता से काम करते हुए मात्र कुछ घंटों में हत्या का खुलासा कर दिया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वारदात में इस्तेमाल टेंपो और आला कत्ल बरामद कर लिया गया है.  एसपी शामली के मुताबिक, हत्या में शामिल पत्नी आसमीन, प्रेमी हारून और भाई इंतजार को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों से पूछताछ जारी है और कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र में 3 दिन में पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या के दो मामलों ने कैराना क्षेत्र को सकते में डाल दिया है. लोग इस तरह के रिश्तों में फैल रहे अविश्वास और अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता जता रहे हैं. कैराना की यह वारदात रिश्तों में छुपे काले सच की एक और मिसाल है… जहां मोहब्बत के नाम पर हत्या का खेल खेला गया और एक परिवार बर्बाद हो गया. अब सवाल यह है कि आखिर कब तक प्यार के नाम पर खून की होली खेली जाती रहेगी.

Leave a Reply