Jihad in Islam
बिहार के गोपालगंज से लव-जिहाद का मामला सामने आया है. एक निजी स्कूल के संचालक तबरेज आलम नाम के युवक पर आरोप है कि उसने खुद को हिंदू बताकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर 5 साल तक उसका शारीरिक शोषण किया. यही नहीं, आरोप ये भी है कि युवती को जब आरोपी के धर्म के बारे में पता चला तो उसने जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया.
आरोपी तबरेज आलम सहित 7 पर केस दर्ज
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़िता ने बयान पर नगर थाने में शुक्रवार की रात को प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पीड़िता की शिकायत पर महम्मदपुर थाने के अमरपुरा गांव के रहने वाले तबरेज आलम समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी है. हालांकि सभी आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं.
एसडीपीओ सदर प्रांजल के अनुसार सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता की तरफ से कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है और न्यायालय में पीड़िता का बयान भी दर्ज कराने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. एसडीपीओ ने कहा कि मामला रेप का है और पहले का है, इसलिए एक-एक बिंदु पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
एडमिशन कराने के नाम पर अपने जाल में फंसाया
मिरअलीपुर के एक निजी विद्यालय के संस्थापक तबरेज आलम के पास पीड़िता बीएसएसी नर्सिंग में एडमिशन कराने के लिए गई थी. तबरेज ने स्कूल चलाने के साथ कई व्यवसायिक एवं नर्सिंग कोर्स में एडमिशन कराने का होर्डिंग भी लगाया था. उसने समीर सहगल बनकर पीड़िता से बात की और अपने प्रेम जाल में फंसाकर फ्रेमकिंग में दाखिला दिला दिया. यही से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों एक साथ कोलकाता में जाकर रहने लगे.
नमाज व कुरान पढ़ने का बनाने लगा दबाव
आरोप है कि तबरेज आलम और उसके घरवालों ने पीड़िता को जंगलिया मोहल्ले के एक मकान में कैद कर दिया. नमाज और कुरान पढ़ने का रोजाना दबाव बनाया जाता था. विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया गया था. यह प्रताड़ना पिछले 5 सालों तक चली. जबकि युवती के परिजनों को इसकी भनक नहीं थी. एक दिन पीड़िता ने हिम्मत बांधी और पूरे परिवार के सोने के बाद वह अपने घर भाग आई और महिला हेल्पलाइन को पूरी जानकारी दी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लिया और केस दर्ज करने का आदेश दिया.