Friday, March 14, 2025
Uncategorized

एक युग का अंत,एक अध्याय समाप्त, नही रहे भाजपा के नींव के स्तम्भ”कैलाश सारंग”

मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग (Kailash Sarang) का निधन हो गया. मुंबई के अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. काफी समय से कैलाश सारंग का इलाज चल रहा था. सारंग राज्य सभा के सदस्य भी रहे थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कैलाश सारंग के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैलाश सारंग के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक, मुझे पिता समान स्नेह, प्यार और आशीर्वाद देने वाले हमारे प्रिय बाबूजी श्रद्धेय कैलाश सारंग का देवलोकगमन आज हुआ है. हृदय व्यथित है और मन पीड़ा से भरा हुआ है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. कैलाश सारंग के रूप में जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी का एक बहुत बड़ा आधार स्तंभ हमने खो दिया है. व्यक्तिगत तौर पर हर समय उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया. उनके जाने से मध्य प्रदेश की राजनीति में जो विशाल शून्य पैदा हुआ है, वह कभी भरा नहीं जा सकेगा.

सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, कैलाश सारंग ने अपना सम्पूर्ण जीवन जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी एवं समाज के पीड़ित वर्ग के उत्थान को समर्पित कर दिया था. उनके रूप में कर्तव्यनिष्ठ, कुशल संगठक, समाजसेवी, लेखक, पत्रकार, कवि, शायर क्या-क्या नाम दूं; को आज हमने खोया है. उनका अवसान मेरी व्यक्तिगत क्षति है.  श्रद्धेय कैलाश सारंग ने अपने जीवन का एक-एक क्षण जनसेवा और प्रदेश की उन्नति के लिए समर्पित कर दिया था. उनके बिना मध्यप्रदेश स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा.  ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

मध्य प्रदेश में भाजपा के संस्थापकों में शामिल रहे वरिष्ठ नेता और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश सारंग का निधन हो गया। शनिवार दोपहर को 87 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के बॉम्बे हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।

कैलाश सारंग को इलाज के लिए 2 नवंबर को एयर एंबुलेंस से भोपाल से मुंबई शिफ्ट किया गया था। इससे पहले दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भी उनका इलाज चला। कैलाश सारंग का जन्म 2 जून 1934 को रायसेन जिले के डूमर गांव में हुआ था।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे कैलाश सारंग का पार्थिव शरीर मुंबई से भोपाल लाया जाएगा। यहां से अंतिम दर्शन के लिए 74 बंगला स्थित आवास ले जाया जाएगा। दोपहर 2.30 बजे कैलाश सारंग का पार्थिव शरीर भाजपा कार्यालय लाया जाएगा। यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद शाम 4 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मीसाबंदी रह चुके कैलाश सारंग प्रधानमंत्री मोदी पर ‘नरेंद्र से नरेंद्र’ शीर्षक से पुस्तक भी लिखी है। उन्होंने जनसंघ के दौर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लंबे समय तक काम किया। वे 1990 से 1996 तक राज्यसभा सांसद रहे। इसके साथ वे कायस्थ महासभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्व सांसद कैलाश सारंग के दो बेटे विवेक सारंग, विश्वास सारंग और बेटियां आरती, उपासना और अवंतिका हैं।

 

Leave a Reply