बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को अगवा कर पांच युवकों ने पिस्टल के बल पर गैंगरेप की हैवानियत की घटना को अंजाम दिया है। घटना जिले के सकरा थाना के पिपरी-सहदुल्लापुर रोड में सोमवार शाम की है। घटना में पुलिस की लापरवाही से तीन दिन बाद केस दर्ज हुआ।
बिहार के मुजफ्फरपुर में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर पिस्टल की नोक पर सामूहिक बलात्कार के आरोप में 22 वर्षीय मोहम्मद इजहार को पुलिस ने बुधवार (जनवरी 06, 2021) को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा कि पीड़िता की उम्र 16 साल के आसपास है और वह दसवीं कक्षा में पढ़ती है। सामूहिक बलात्कार की यह घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र में गत 4 दिसंबर की है। समाचार पत्र ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि मामले की सूचना पुलिस को मंगलवार (जनवरी 05, 2021) रात दी गई, जिसके बाद मुख्य आरोपित मोहम्मद इजहार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में घटना के संबंध में 5 युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि दो आरोपितों को नामजद किया गया है, जबकि बाकी तीन अज्ञात हैं।
सकरा एसएचओ रामनाथ प्रसाद ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मिशरौलिया गाँव के मोहम्मद इज़हार के रूप में की गई है। उन्होंने कहा, “उन्हें बृहस्पतिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।”
प्रसाद ने कहा कि एक अन्य आरोपित, जो पीड़िता का क्लासमेट है। इजहार के अलावा, एक अन्य नाबालिग आरोपित भागने में सफल रहा है जिसे पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं। एसएचओ ने कहा कि पीड़िता का बुधवार को मेडिकल परीक्षण कराया गया और न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज किया जाएगा। एसएचओ ने कहा कि दोनों मुख्य आरोपित पीड़िता को जानते हैं।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि घटना के दिन 04 दिसंबर को वह अपनी कोचिंग क्लास के लिए जा रही थी। पुलिस अधिकारीयों के अनुसार, “यह शाम 4 बजे के आसपास हुआ, जब वे जबरन उसे एक पुराने जर्जर घर में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरोपितों में से अपने सहपाठी और मोहम्मद इज़हार को जानती थी, लेकिन अन्य तीन को नहीं जानती।”
रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता किसी तरह खुद को बचाकर खिड़की के रास्ते भाग कर राष्ट्रीय हाइवे तक पहुँचने में सफल रही। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर लड़की के परिजन उसे अपने साथ घर ले गए। इस घटना के बाद मामला महिला थाने ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले पीड़िता का परिवार सकरा थाने को इसकी सूचनादे चुका था और घटना के अगले दिन वो एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंप चुके थे। आरोप है कि सकरा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से न लेते हुए पीड़ित परिवार को फटकार भी लगाई।
सकरा थाने की लापरवाही के बाद ही पीड़िता अपने परिजन के साथ महिला थाने गए और सामूहिक बलात्कार को लेकर आवेदन दिया। शिकायत के आधार पर महिला थाने की थानेदार नीरू कुमारी ने ‘पॉक्सो एक्ट’ में मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को बोलेरो सवार युवकों ने अगवा कर लिया। सुजावलपुर स्थित एक बंद पेट्रोल पंप के जर्जर कमरे में ले जाकर बंधक बनाकर पिस्टल की नोक पर पांच युवकों ने गैंगरेप किया। किसी तरह पीड़िता खिड़की के रास्ते भाग कर एनएच पर पहुंची। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन छात्रा को घर ले गए। घटना के तीन दिन बाद बुधवार को मामला महिला थाने पहुंचा। इससे पहले परिजन ने सकरा थाने को इसकी सूचना दी।
घटना के अगले दिन मंगलवार को परिजनों ने एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। परिजन को डांट फटकार भी लगाई, जिसका एक ऑडियो परिजन ने पुलिस को दिया है। सकरा थाने के टालमटोल पर घटना के 48 घंटे बाद बुधवार को पीड़िता अपने परिजन के साथ महिला थाने पहुंची। परिजन ने थाने में गैंगरेप को लेकर आवेदन दिया। इस आधार पर महिला थाने की थानेदार नीरू कुमारी ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है।
शिकायत के आधार पर मो. इजहार, व 4 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मो. इजहार को परिजनों ने ही पकड़कर पुलिस को सौंपा है। गुरुवार को पुलिस उसे विशेष कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले महिला थाने की पुलिस ने पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया है, जिसकी रिपोर्ट आनी है।
डीएसपी (पूर्वी) मनोज पांडेय ने कहा कि किशोरी से गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला थाने की पुलिस कार्रवाई कर रही है। एक आरोपित गिरफ्तार है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।