गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने से पहले तीन बदमाशों ने उन दोनों को नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्डड्रिंक पिलाई।
ग्वालियर। चलती कार में दो सगी नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने से पहले तीन बदमाशों ने उन दोनों को नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्डड्रिंक पिलाई। इसके बाद हाइवे पर दौड़ती कार में दोनों बहनों के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया गया।
इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों बहनों के न्यूड वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा कि वहीं एक बहन को आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मिलने के लिए भी बुलाया। तभी से उसका कुछ पता नहीं है। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की है।
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल आरोपियों में से एक पीड़ित लड़कियों का रिश्तेदार है। जिसने मंदिर दर्शन के बहाने पहल दोनों को कार में बैठाया। फिर मंदिर में दर्शन भी कराया। इसके बाद महाराज बाड़ा में उन्होंने दोनों छात्राओं को नशीला कोल्डड्रिंक पिलाकर बारी बारी रेप की वारदात को अंजाम दिया।